अंबिकापुर

Policemen suspended: एसपी ने ASI समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, थाने के सामने वाहन चालकों से कर रहे थे अवैध वसूली

Policemen suspended: बलरामपुर एसपी ने शिकायत में मामला सही पाए जाने के बाद की कार्रवाई, कहा- अनैतिक कृत्यों में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

2 min read
Demo pic, Photo credit- Deccan Herald

अंबिकापुर। मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Policemen suspended) कर दिया गया है। यह कार्रवाई बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमन ने की। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक व 3 आरक्षक शामिल हैं। ये सभी राजपुर थाने में पदस्थ थे। एसपी ने सभी को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है।

बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस द्वारा थाने के सामने शुक्रवार को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई (Policemen suspended) में एएसआई प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक कलेश पैंकरा, शिवलाल कुजूर, आरक्षक नरेश तिर्की, राकेश टोप्पो व अजय टोप्पो शामिल थे।

Suspension letter

इसी बीच किसी ने एसपी से शिकायत की कि कार्रवाई के नाम पर उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। शिकायत के बाद एसपी वैभव बेंकर रमन ने पुष्टि के बाद कार्रवाई करते हुए एएसआई समेत सभी 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Policemen suspended) कर दिया है।

Policemen suspended: किए गए लाइन अटैच

एसपी ने राजपुर थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक कलेश पैंकरा, शिवलाल कुजूर, आरक्षक नरेश तिर्की, राकेश टोप्पो व अजय टोप्पो को सस्पेंंड (Policemen suspended) करने के साथ ही उन्हें बलरामपुर लाइन हाजिर किया है।

एसपी का कहना है कि किसी भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनैतिक कृत्य की शिकायत मिलने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे कार्यों में संलिप्त रहने वाले पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दी है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा है।

Updated on:
14 Jun 2025 05:05 pm
Published on:
14 Jun 2025 04:43 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर