
Central jail Ambikapur
अंबिकापुर. सेंट्रल जेल अंबिकापुर (Central jail Ambikapur) में हाईप्रोफाइल आरोपियों के बैरक में 17 मार्च को मोबाइल व गांजा पाया गया था। जेल अधीक्षक ने मामले की जांच कराई थी। जांच में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने 3 जेल प्रहरियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन प्रहरियों के माध्यम से ही जेल में मोबाइल व गांजा पहुंचा था।
17 मार्च को जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने जेल (Central jail Ambikapur) के बैरकों की जांच की थी। इस दौरान वहां कई प्रतिबंधित सामान मिले। जांच के दौरान सूरजपुर दोहरा हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक के टॉयलेट में मोबाइल व गांजा मिला। इसी बैरक में दुर्ग का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता था।
दीपक नेपाली को महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में रायपुर के जेल से अंबिकापुर सेंट्रल जेल (Central jail Ambikapur) में 4 महीने पहले शिफ्ट किया गया था। कुख्यात बदमाशों के बैरक में मोबाइल व गांजा किस माध्यम से पहुंचा, इसकी अधीक्षक द्वारा जांच की गई। वहीं आरोपी कुलदीप साहू व दीपक नेपाली को सेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
17 मार्च की सुबह 6 से 10 बजे तक जेल प्रहरी भूपेन्द्र आयाम, नरेंद्र वर्मा व अरुण कश्यप की उच्च सुरक्षा वार्ड में बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी।
उक्त दिनांक को उच्च सुरक्षा वार्ड की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री पाया गया था। जेल प्रहरियों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर (Central jail Ambikapur) जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है।
Published on:
20 Mar 2025 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
