11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Central jail Ambikapur: सेंट्रल जेल में हाईप्रोफाइल आरोपियों के बैरक में मिले थे मोबाइल और गांजा, 3 जेल प्रहरी निलंबित

Central jail Ambikapur: सूरजपुर दोहरा हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू व महादेव सट्टा ऐप मामले में बंद दुर्ग के कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली के बैरक में मिले थे प्रतिबंधित सामान

less than 1 minute read
Google source verification
Central jail Ambikapur: सेंट्रल जेल में हाईप्रोफाइल आरोपियों के बैरक में मिले थे मोबाइल और गांजा, 3 जेल प्रहरी निलंबित

Central jail Ambikapur

अंबिकापुर. सेंट्रल जेल अंबिकापुर (Central jail Ambikapur) में हाईप्रोफाइल आरोपियों के बैरक में 17 मार्च को मोबाइल व गांजा पाया गया था। जेल अधीक्षक ने मामले की जांच कराई थी। जांच में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने 3 जेल प्रहरियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन प्रहरियों के माध्यम से ही जेल में मोबाइल व गांजा पहुंचा था।

17 मार्च को जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने जेल (Central jail Ambikapur) के बैरकों की जांच की थी। इस दौरान वहां कई प्रतिबंधित सामान मिले। जांच के दौरान सूरजपुर दोहरा हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक के टॉयलेट में मोबाइल व गांजा मिला। इसी बैरक में दुर्ग का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता था।

दीपक नेपाली को महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में रायपुर के जेल से अंबिकापुर सेंट्रल जेल (Central jail Ambikapur) में 4 महीने पहले शिफ्ट किया गया था। कुख्यात बदमाशों के बैरक में मोबाइल व गांजा किस माध्यम से पहुंचा, इसकी अधीक्षक द्वारा जांच की गई। वहीं आरोपी कुलदीप साहू व दीपक नेपाली को सेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Commits suicide: Video: मायके से लौटते ही नवविवाहिता ने लगाई फांसी, रोते हुए भाई बोले- हत्या कर लटकाया, दहेज में मांग रहे थे बोलेरो और बुलेट

Central jail Ambikapur: इनकी लगाई गई थी ड्यूटी

17 मार्च की सुबह 6 से 10 बजे तक जेल प्रहरी भूपेन्द्र आयाम, नरेंद्र वर्मा व अरुण कश्यप की उच्च सुरक्षा वार्ड में बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी।

उक्त दिनांक को उच्च सुरक्षा वार्ड की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री पाया गया था। जेल प्रहरियों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर (Central jail Ambikapur) जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग