Premium liquor shop protest: शहर के गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में खुली प्रीमियम शराब दुकान का विरोध शुरु, 1600 से 20 हजार तक की मिल रही है शराब
अंबिकापुर. शहर के गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में प्रीमियम शराब दुकान (Premium liquor shop protest) खुल गई है। शराब दुकान को लेकर महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया है। महिला कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर गांधी चौक से शराब दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग की। उनका कहना है कि दुकान के आसपास ही मंदिर, कॉलेज, कोर्ट व स्टेडियम स्थित हैं। सात दिनों में दुकान न हटाने पर कांग्रेस की महिला इकाई ने आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा सोनी ने महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया गांधी चौक अम्बिकापुर का सबसे प्रमुख एवं व्यस्ततम चौराहा (Premium liquor shop protest) है। इस क्षेत्र के 100 मीटर के भीतर दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, नाग मंदिर, शिव मंदिर तथा सर्वेश्वरी आश्रम जैसे अनेक धार्मिक स्थल स्थित हैं, जहां महिलाओं एवं श्रद्धालुओं का निरंतर आना-जाना लगा रहता है।
इसके अतिरिक्त इसी क्षेत्र में गांधी स्टेडियम, कलेक्ट्रेट भवन, न्यायालय परिसर, कला केंद्र मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाइवलीहुड कॉलेज तथा आईटीआई जैसे प्रमुख शैक्षणिक एवं शासकीय संस्थान भी स्थित हैं। ऐसे स्थानों के समीप शराब दुकान (Premium liquor shop protest) का संचालन न केवल शिक्षा के वातावरण को दूषित करेगा, बल्कि छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में (Premium liquor shop protest) पार्षद गीता प्रजापति, गीता रजक, पूर्णिमा सिंह, प्रीति सिंह, हमीदा बानो, पार्षद मेघा खांडेकर, शकीला सिद्दीकी, उर्मिला कुशवाहा, अनीता सिन्हा, सपना सिन्हा, रूबी जैन, साधना कश्यप, शालिनी नन्द, उर्मिला विश्वास, ममता सिंह, अंजू, नुजहत फातिमा, अनुराधा सिंह, श्वेता अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं।