6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Snake bite: सोते समय युवती और किशोर को सांप ने डसा, उठकर बोले- सीने और पेट में दर्द हो रहा है, फिर दोनों की हो गई मौत

Snake bite: मैनपाट निवासी 18 वर्षीय युवती व 17 वर्षीय किशोर अपने 2 अन्य साथियों के साथ सोए थे जमीन पर, आधी रात जहरीले सांप ने डस लिया

2 min read
Google source verification
Snake bite

Snake

अंबिकापुर. शहर के पटपरिया इलाके में बुधवार की रात जमीन पर सोए पहाड़ी कोरवा किशोर व युवती को जहरीले सांप (Snake bite) ने डस लिया। नींद खुली तो दोनों ने साथ सोए साथियों से कहा कि उनके सीने व पेट में दर्द हो रहा है। फिर दोनों को इलाज के लिए देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों अंबिकापुर में रहकर अन्य लोगों के साथ मजदूरी का काम करते थे।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परपटिया निवासी सुनील कोरवा पिता मंगल साय कोरवा उम्र 17 वर्ष व मनिता कोरवा पिता स्व. मंगल कोरवा उम्र 18 वर्ष (Snake bite) मजदूरी करते थे। दोनों अंबिकापुर के पटपरिया स्थित किराए के मकान में रहकर 2 अन्य लोगों के साथ पिछले तीन माह से मजदूरी कर रहे थे।

बुधवार की शाम काम से वापस आने के बाद सभी ने खाना खाया और जमीन पर बिस्तर लगाकर सोए थे। रात करीब 12 बजे मनिता ने पेट और सीने में दर्द (Snake bite) होने की बात अपने साथी मजदूरों को बताई।

इस पर मजदूरों ने संजीवनी 108 को कॉल किया। उसके साथी उसे अस्पताल ले जाने के लिए संजीवनी का इंतजार कर ही रहे थे कि रात करीब 2 बजे सुनील कोरवा को भी पेट व शरीर में दर्द होने लगा।

ये भी पढ़ें:Big theft: Video: नान के रिटायर्ड डिप्टी एजीएम के सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों की ज्वेलरी ले उड़े चोर, CCTV में 4 संदिग्ध कैद

Snake bite: अस्पताल में मृत घोषित

साथी मजदूर दोनों को संजीवनी 108 से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने परिजन को सांप द्वारा डसे (Snake bite) जाने से मौत की बात बताई है। दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

ये भी पढ़ें: 2 child drowned: खेलते-खेलते साइकिल धोने तालाब में गए 2 बच्चों की डूबकर मौत, अग्रवाल परिवार में पसरा मातम

मई से अब तक 20 लोगों की मौत

अस्पताल के आंकड़े के अनुसार मई से अब तक सर्पदंश (Snake bite) से कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में सभी सरगुजा संभाग के हैं। गौरतलब है कि बारिश का सीजन शुरू होते ही संभाग भर में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग