अंबिकापुर

Sexual harassment: लैंगिक उत्पीडऩ के मामले में कलेक्टर ने प्राचार्य को किया सस्पेंड, शिक्षिका का भी ट्रांसफर

Sexual harassment: शिक्षिका ने प्राचार्य के खिलाफ की थी शिकायत, विशाखा समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई

less than 1 minute read
sexual harassment of three year girl in Tamil Nadu

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका द्वारा प्राचार्य के खिलाफ लैंगिक उत्पीडऩ (Sexual harassment) की शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच विशाखा समिति द्वारा की गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर प्रतिवेदन के आधार पर लैंगिक उत्पीडऩ के मामले में कलेक्टर ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। वहीं शिक्षिका का भी स्थानांतरण किया गया है।

दरअसल विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका द्वारा शिकायत (Sexual harassment) की गई थी कि प्राचार्य संजय कुमार वर्मा द्वारा उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया जाता है। इस शिकायत की जांच विशाखा समिति द्वारा की गई।

इसमें लिखित बयान, मोबाइल से आपसी बातचीत एवं ऑडियो क्लिप की प्राथमिक जांच में पाया गया कि प्राचार्य द्वारा शिक्षिका के प्रति किया जाने वाला व्यवहार अभद्र व अशोभनीय है।

इसे कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ मानते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा प्राचार्य संजय कुमार वर्मा को निलंबित (Sexual harassment) कर दिया गया है।

Sexual harassment: शिक्षिका का भी स्थानांतरण

वहीं समिति ने जांच में यह भी पाया था कि अगर शिक्षिका की पदस्थापना अगर उसी विद्यालय में रही तो वहां का वातावरण दूषित होने की संभावना है। इसके मद्देनजर शिक्षिका का भी स्थानांतरण (Sexual harassment) कर उन्हें सीतापुर विकासखंड के सेजेस विद्यालय देवगढ़ में पदस्थ कर दिया गया है।

Updated on:
09 Feb 2025 08:30 pm
Published on:
09 Feb 2025 08:29 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर