अंबिकापुर

Ram Mandir: पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने राम मंदिर, बाबरी मस्जिद और सुप्रीम कोर्ट पर की ये टिप्पणी, थाने में हुई शिकायत

Ram Mandir: शिकायत करने वाले ने कहा- जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा में टीएस ने कही ये बात, यह समूहों के बीच शत्रुता फैलाने व सौहार्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला

2 min read
Complaint in police station against

अंबिकापुर. राम मंदिर (Ram Mandir) व बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या करने का आरोप लगाकर शहर के ही निलेश सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि यह बयान ज़िला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा में सिंहदेव द्वारा दिया गया। इससे विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता फैलेगी तथा सौहार्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उनका यह बयान धार्मिक आस्था पर कुठाराघात करता है।

सेंट्रल स्कूल के सामने अजिरमा निवासी निलेश सिंह ने थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि टीएस सिंहदेव द्वारा भाषण में कहा गया कि "राम जन्म भूमि (Ram Mandir) एवं बाबरी मस्जिद के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो फैसला सुनाया गया, उसमें किसी जज के हस्ताक्षर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि यह भाषण सोशल मीडिया में डाली गई एक पोस्ट में देखा है।

इसमें जजों द्वारा भारत के सभी कानूनों एवं संविधान के खिलाफ नियम विरुद्ध फैसला देने की बात सिंहदेव द्वारा कही गई है। निलेश सिंह का कहना है कि सिंहदेव का यह भाषण सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के प्रति अविश्वास उत्पन्न करने वाला है। यह विभिन्न समुदायों मे परस्पर हिंसा हो बढ़ावा देने वाला है।

प्रकरण को गलत ढंग से परिभाषित करने का प्रयास

निलेश सिंह ने बताया है कि वे हिन्दू धर्म एवं मान्यताओं को मानने वाले हैं। सिंहदेव ने राम जन्म भूमि (Ram Mandir) एवं बाबरी मस्जिद के प्रकरण को गलत ढंग परिभाषित करते हुए यह बताने का प्रयास किया गया कि आज अयोध्या में जहां राम मंदिर बना है, उसे कानून के प्रावधानों के विपरीत मात्र लोगों को संतुष्ट करने के उददेश्य से जजों द्वारा फैसला दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि भाषण (Ram Mandir) का वीडियो देखकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1) एवं 299 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है।

तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे भाजपाई

इस संबंध में कांग्रेस के सरगुजा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि पार्टी की आंतरिक बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया बयान ध्यान से सुनना चाहिए। इसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के फैसले को देश मे सौहार्द्र स्थापित करने वाला बताया है।

फैसले की सच्चाई सामने न आ जाए, इस डर से भयभीत संघी व भाजपाई तथ्यों को तोड़-मरोडक़र साम्प्रदायिकता फैलाने के अपने दैनिक कार्य मे लगे हैं। संघी और भाजपाई पहले इस बात का जवाब दें कि रामलला (Ram Mandir) विराजमान की वो प्रतिमाएं कहां हैं, जो टेंट में थीं और जिनके लिए राममंदिर स्थापना का आंदोलन हुआ। उन्हें अब तक निर्माणाधीन राममंदिर में क्यों नहीं स्थापित किया गया है।

Updated on:
18 Dec 2024 07:11 pm
Published on:
17 Dec 2024 06:50 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर