अंबिकापुर

Red cross society election: रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव में बवाल: भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, जिला प्रशासन ने किया स्थगित

Red cross society election: सदस्यों की संख्या में गड़बड़ी व दावा-आपत्ति को लेकर भाजपा समर्थित सदस्यों ने किया हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी, पीठासीन अधिकारी ने चुनाव किया स्थगित

3 min read
Congressmen

अंबिकापुर.भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा सरगुजा के लिए प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंधक समिति के लिए गुरुवार की दोपहर 12 बजे से चुनाव (Red cross society election) होना था। चुनाव प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होनी थी। लेकिन प्रक्रिया शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। भाजपा समर्थित सदस्यों ने आरोप लगाया कि हमारे सदस्यों को सूची में शामिल नहीं किया गया है। जबकि कांग्रेस के पास सर्वाधिक सदस्य थे। वहीं वर्तमान में चेयरमेन का पद कांग्रेस समर्थित आदित्येश्वर शरण सिंह देव के पास है।

सदस्यों की संख्या में गड़बड़ी व दावा-आपत्ति न किए जाने का आरोप लगाकर भाजपा समर्थित सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और चुनाव प्रक्रिया (Red cross society election) स्थगित कराने की मांग पीठासीन अधिकारी से की। इस दौरान भाजपाइयों व कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति निर्मित हो गई। अंत में पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Chaos in Red cross society election

रेडक्रॉस सोसायटी (Red cross society election) जिला शाखा सरगुजा के लिए प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंधक समिति के लिए गुरुवार की दोपहर 12 बजे से चुनाव होना था। इसके लिए 3 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई थी। 20 दिनों तक सदस्यों के नाम जुड़वाने के लिए समय दिया गया था। 17 दिसंबर को जारी वोटर लिस्ट के अनुसार कुल 757 सदस्य थे। इसमें सर्वाधिक सदस्य कांग्रेस समर्थित थे।

वहीं बीजेपी समर्थित सदस्यों की संख्या 100 के लगभग है। गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि हमारे सदस्यों को सूची में शामिल नहीं किया गया है। जबकि हमने समय पर सदस्यों की लिस्ट सीएमएचओ कार्यालय में दे दी थी। सदस्यों को शामिल नहीं किए जाने व दावा-आपत्ति का आरोप लगाकर भाजपाइयों ने चुनाव के दौरान हंगामा शुरू कर दिया।

भाजपा समर्थित सदस्यों ने सूची फाड़ दी और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति निर्मित हो गई। अंत में पीठासीन अधिकारी सुनील नायक ने चुनाव स्थगित कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Red cross society election: जिला प्रशासन की मंशा पर सवाल

रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के मौजूदा चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने रेडक्रॉस जैसी सामाजिक संस्था के चुनाव को राजनीति का अखाड़ा बनने देने को लेकर प्रशासन पर सवाल (Red cross society election) खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर जब वे रेडक्रॅस सोसायटी की बैठक में पहुंचे तो बैठक की लिए तय जिला पंचायत का हॉल खुला ही नहीं था।

कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। विलंब से जब करवाई प्रारंभ हुई, उस समय पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद भाजपा के उन लोगों को हॉल में प्रवेश करने दिया गया जो कि रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य भी नहीं थे।

Congressmen

हॉल में प्रवेश कर इन भाजपाइयों ने जमकर (Red cross society election) उत्पात मचाया। इन्होंने न केवल दस्तावेजों को फाड़ा बल्कि अधिकारियों के साथ भी झूमा-झटकी भी की। प्रशासन और पुलिस भाजपाइयों के उत्पात को मूकदर्शक बनकर देखती रही।

दर्ज आपत्ति का नहीं किया गया निराकण

इधर भाजपा नेता अभिषेक शर्मा का कहना है कि रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव नियमानुसार होनी चाहिए था। इसमें सामान्य सदस्य बनाए जाते हैं। मैंने 500 लोगों की सूची सीएमएचओ कार्यालय को दी थी। सीएमएचओ कार्यालय द्वारा बताया गया कि अभी हमारे पास सदस्यता वाली रशीद नहीं है।

इधर जिला प्रशासन द्वारा 5 दिसंबर को सूचना (Red cross society election) निकाल दी गई कि 13 दिसंबर को चुनाव है। जबकि नियमानुसार 30 दिन पहले की सूचना प्रेस के माध्यम से दी जानी चाहिए। जबकि इसकी जानकारी नहीं दी गई।

आपत्ति के साथ हमलोगों ने पिछले कार्यकाल के आय-व्यय का हिसाब मांगा, लेकिन 79 लाख रुपए का हिसाब नहीं दिया जा रहा है। 12 प्रश्रों की आपत्ति लगाई गई थी। निराकरण नहीं होने पर मैंने आज आपत्ति दर्ज की और चुनाव स्थगित कराने की मांग की।

Published on:
19 Dec 2024 08:04 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर