अंबिकापुर

Road accident: खड़े ट्रेलर में जा घुसा तेज रफ्तार मिनी ट्रक, ड्राइवर की मौत, पीएम के समय शव से सोने की अंगूठी चोरी

Road accident: हादसा होने के 2 घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में फंसे ड्राइवर का शव निकाला गया बाहर, पीएम के बाद शव ले जाने के दौरान अंगुली पर परिजनों की पड़ी नजर, पीएम करने वाले स्वीपर को ले गई पुलिस

3 min read
Accidental mini truck

उदयपुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक-130 पर गुरुवार की देर रात उदयपुर थाने से 500 मीटर दूर भीषण सडक़ हादसा हुआ। तेज रफ्तार मिनी ट्रक सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। हादसे (Road accident) में मिनी ट्रक के चालक की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मिनी ट्रक का इंजन ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गया और चालक वाहन में फंसकर पिस गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला। इधर पीएम के दौरान ड्राइवर के हाथ से सोने की अंगूठी चोरी हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पीएम करने वाले स्वीपर को हिरासत में लिया है।

अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाई 6404 का बे्रक फेल हो गया था। थाने से आधा किमी दूर एनएच 130 पर सोनतराई और डूमरडीह के बीच सडक़ किनारे ट्रेलर खड़ा था।

इसी बीच रात करीब 11.30 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर जा रहा स्वराज माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2154 के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सडक़ किनारे खड़े टे्रलर (Road accident) में पीछे से जा घुसा।

Accidental mini truck

हादसा इतना भयावह था कि माजदा का इंजन ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गया और माजदा का चालक जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमया निवासी गणेश यादव 25 वर्ष वाहन में फंसकर चिपक गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं।

काफी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

वाहन में फंसे शव को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शव को निकालने के लिए 2 जेसीबी और अन्य बड़े वाहनों की मदद ली गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद माजदा ट्रक (Road accident) के चालक का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद डायल 112 की मदद से उदयपुर अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया।

Road accident: जाम और भीड़ बनी परेशानी

घटना के बाद सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिससे यातायात बाधित हो गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति जाम जैसी हो गई। रात करीब 11.30 से 1.30 बजे तक शव निकालने का काम चलता रहा। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।

पीएम के दौरान अंगूठी चोरी होने का आरोप

सूचना पर मृतक के परिजन उदयपुर अस्पताल पहुंचे। शुक्रवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर मृतक गणेश (Road accident) के अंगुली पर पड़ी। उन्होंने देखा कि अंगुली से सोने की अंगूठी गायब है। परिजन ने मामले की शिकायत उदयपुर पुलिस को दी है।

उनका कहना था कि पीएम से पूर्व जब फोटोग्राफी की गई थी तो अंगुली में अंगूठी था। वहीं मृतक के बैग से भी 29 हजार 800 रुपए की सोने की अंगूठी की रसीद मिली है। इस मामले में परिजन ने पीएम कर रहे स्वीपर पर अंगूठी चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस स्वीपर से पूछताछ कर रही है।

क्षेत्र में बढ़ते हादसों से दहशत

दिसंबर महीने में उदयपुर थाना क्षेत्र में सडक़ दुर्घटनाओं (Road accident) की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में हुई 3-4 दर्दनाक घटनाओं ने लोगों को भयभीत कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Published on:
27 Dec 2024 07:26 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर