अंबिकापुर

Sandeep murder case: मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय और सहयोगी की पुलिस को मिली 3 दिन की रिमांड, पूछताछ जारी

Sandeep murder case: सीतापुर के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है ठेकेदार अभिषेक पांडेय, शव मिलने के 36 दिन बाद अंबिकापुर कोर्ट में अपने ड्राइवर के साथ सरेंडर करने पहुंचा था आरोपी

2 min read
Main accused Abhishek Pandey

अंबिकापुर। Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व उसके चालक राजा यादव से पूछताछ के लिए पुलिस ने उन्हें 3 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट परिसर से सोमवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई थी।

आरोपी अभिषेक पांडेय (Sandeep murder case) सीतापुर के ग्राम बेलजोरा का रहने वाला है। वह जल जीवन मिशन का ठेकेदार था। 7 जून को छड़-सीमेंट का आरोप लगाकर उसने अपने अन्य कर्मचारियों व साथियों के साथ मिलकर राज मिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की पीट पीटकर हत्या कर दी थी।

Sandeep Lakra

हत्या करने के बाद उसके शव को मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे दफन कर दिया था। सीतापुर पुलिस ने संदीप की सड़ी-गली लाश टंकी के नीचे से बरामद की थी। हत्याकांड (Sandeep murder case) में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Sandeep murder case

वहीं मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व उसका चालक फरार चल रहा था। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयासरत थी। लेकिन दोनों बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे।

सरेंडर करने पहुंचा था अंबिकापुर कोर्ट में

संदीप का शव मिलने के 36 दिन बाद 14 अक्टूबर को आरोपी अभिषेक पांडेय (Sandeep murder case) अपने चालक राजा यादव के साथ अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। इसकी जानकारी पुलिस को लग गई थी। पुलिस ने सरेंडर से पूर्व कोर्ट परिसर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

Sandeep murder case: 3 दिन की मिली रिमांड

पुलिस ने दोनों आरोपियों (Sandeep murder case) के खिलाफ कार्रवाई कर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड के लिए आवेदन किया। इस पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों की 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी। अब पुलिस तीन दिनों तक दोनों आरोपियों से प्रकरण के संबंध में जानकारियां जुटाएगी।

Published on:
15 Oct 2024 09:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर