अंबिकापुर

Sky lightning struck: साइंस कॉलेज के पास गिरी आकाशीय बिजली, मां को लाने जा रहे स्कूटी सवार युवक की मौत

Sky lightning struck: बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने की हुई घटना, साइंस कॉलेज के पास ही मां को घर लाने जा रहे बेटे की मौत

2 min read

अंबिकापुर. Sky lightning struck: बुधवार की शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शहर के एक युवक की मौत हो गई। वह अपनी मां को लाने स्कूटी से साइंस कॉलेज के पास ही जा रहा था। आकाशीय बिजली की चपेट (Sky lightning struck) में आए युवक को पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बारिश के सीजन में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली (Sky lightning struck) की घटनाएं आम हैं। इसकी चपेट में आकर कई लोग जान गंवा चुके हैं। आकाशीय बिजली गिरने की अधिकांश घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं। लेकिन बुधवार की शाम अंबिकापुर में हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर युवक की जान चली गई।

दरअसल शहर के नमना कला पावर हाउस निवासी अनमोल गुप्ता पिता नवीन गुप्ता 22 वर्ष बुधवार की शाम करीब 6 बजे स्कूटी से मां ज्योति गुप्ता को लेने साइंस कॉलेज के समीप जा रहा था। उसकी मां जमीन का प्लॉट देखने वहां गई थी। रास्ते में साइंस कॉलेज के सामने ही अचानक आकाशीय बिजली (Sky lightning struck) उसके ऊपर आ गिरी।

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत (Sky lightning struck)

आकाशीय बिजली (Sky lightning struck) की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया और स्कूटी से सडक़ पर जा गिरा। जब काफी देर तक अनमोल नहीं पहुंचा तो मां पैदल ही घर की ओर निकल पड़ी।

इसी दौरान उसने देखा कि वह गिरा पड़ा है। इसके बाद किसी तरह ऑटो से वह उसे लेकर नमनाकला रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंची। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में पसरा मातम

जवान व एकलौते बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

सिविल ब्रांच में रह चुका है टॉपर

मृतक अनमोल गुप्ता पढऩे में काफी मेधावी था। वह सिविल ब्रांच से पॉलिटेक्निक कॉलेज में टॉपर रह चुका है। इसी साल उसने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया था।

Updated on:
22 Aug 2024 05:36 pm
Published on:
22 Aug 2024 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर