14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG sky lightning: बारिश से बचने एक ही छाते के नीचे बैठे मां-बेटे की मौत, आसमान से आ गिरी आफत

CG sky lightning: खेत में काम करने के दौरान गरज-चमक के साथ शुरु हो गई थी बारिश, खेत की मेड़ पर बैठने के दौरान अचानक आ गिरी आकाशीय बिजली

CG sky lightning

अंबिकापुर. CG sky lightning: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत निवासी मां-बेटे के ऊपर गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली आ गिरी। इससे दोनों की मौत (Mother-Son death) हो गई। दरअसल दोनों अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान गरज-चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने मां-बेटे एक ही छाता के नीचे मेड़ पर बैठे थे। इसी दौरान वहां आकाशीय बिजली गिर गई। दोनों के शवों को वाड्रफनगर अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है।

वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम शारदापुर निवासी 62 वर्षीय महिला धनबतिया अपने बेटे 27 वर्षीय हिमाचल के साथ गुरुवार को खेत में काम करने गई थी। इसी बीच दोपहर में अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी।

बारिश से बचने दोनों एक ही छाते के नीचे खेत के मेड़ पर बैठ गए। इसी बीच तेज गर्जना के साथ वहां आकाशीय बिजली (CG sky lightning) आ गिरी। इसकी चपेट में आकर मां-बेटे की मौत (Mother-son death) हो गई।

यह भी पढ़ें: Big fraud: 2008 में मर चुके व्यक्ति के नाम पर 2014 में निकला 2.18 लाख का केसीसी लोन, 10 साल बाद पकड़ में आया आरोपी

खेत में गिरा देख पहुंचाया अस्पताल

बारिश बंद होने पर आस-पास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने दोनों को खेत में गिरा देखा तो उन्हें उठाकर वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: IAS fake account: श्रीलंका में बना सरगुजा कलेक्टर के नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, आ रहे मैसेज और कॉल, रहें सतर्क

बीएमओ ने ये कहा

इस मामले में वाड्रफनगर बीएमओ डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। उनका शव मरच्यूरी में रखवाया गया है, शुक्रवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।