Sonbhadra Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र सड़क हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि एक ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही क्रेटा कार में जोरदार टक्कर मार दी...
Sonbhadra Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाथीनाला थाना क्षेत्र में रानीताली गांव के पास रविवार की देर रात ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही हुंडई क्रेटा कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हुई थी। इसी बीच मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। इसमें अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलो को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज से रविवार की शाम क्रेटा कार क्रमांक सीजी 15 ईबी-4141 में सवार होकर 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ जाने निकले थे। वे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में शाम करीब 7 बजे पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से डिवाइडर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार बलरामपुर जिले के करौंधा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा 45 वर्ष समेत कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि ट्रेलर से कुचलकर पैदल चाय पीकर लौट रहे ट्रक चालक यूपी मिर्जापुर निवासी उमाशंकर पटेल व ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई।
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। कार मलबे में तब्दील हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से कार को काट करके 4 शव बाहर निकाले गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बता दें कि कार सवार छतीसगढ़ से प्रयागराज कुम्भ स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान सोनभद्र में सड़क हादसा हो गया।