8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 died in car accident: प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 4 श्रद्धालुओं समेत 6 की मौत, 3 गंभीर, ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर

6 died in car accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में देर शाम हुआ हादसा, मृतकों में रामानुजगंज निवासी प्रधान आरक्षक भी शामिल, मौके पर पहुंची पुलिस

2 min read
Google source verification
6 died in car accident: प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 4 श्रद्धालुओं समेत 6 की मौत, 3 गंभीर, ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर

6 died in car accident

अंबिकापुर. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत हाथी नाला थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम 7 बजे के्रटा कार व टे्रलर में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार प्रधान आरक्षक समेत 6 लोगों (6 died in car accident) की मौत हो गई। इनमें पैदल जा रहा एक ट्रक चालक व ट्रेलर चालक भी शािमल हैं। हादसे में कार सवार महिला, मासूम बच्ची समेत 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ में नहाने जा रहे थे। सभी रामानुजगंज के निवासी बताए जा रहे हैं।

रामानुजगंज से रविवार की शाम के्रटा कार क्रमांक सीजी 15 ईबी-4141 में सवार होकर 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ जाने निकले थे। वे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में शाम करीब 7 बजे (6 died in car accident) पहुंचे थे।

इसी दौरान सामने से डिवाइडर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार बलरामपुर जिले के करौंधा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा 45 वर्ष समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत (6 died in car accident) हो गई।

जबकि ट्रेलर से कुचलकर पैदल चाय पीकर लौट रहे ट्रक चालक यूपी मिर्जापुर निवासी उमाशंकर पटेल व ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई। जबकि कार सवार प्रधान आरक्षक की पत्नी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर एक घर से टकराकर रुक गया।

यह भी पढ़ें: Car accident: एनएच पर रेलिंग तोड़ते खाई में गिरी कार, मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव, 2 महिलाएं समेत 5 घायल, 3 गंभीर

6 died in car accident: मृतकों में ये हैं शामिल

मृतकों में कार सवार रामानुजगंज निवासी प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, सनाउल्ला खलीफा व ट्रक चालक उमाशंकर पटेल शामिल हैं। वहीं हादसे में मृत कार सवार 2 लोगों (6 died in car accident) तथा ट्रेलर चालक के नाम का पता नहीं चल सका है। घायलों में प्रधान आरक्षक की पत्नी उषा मिश्रा 38 वर्ष समेत 2 अन्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:Commits suicide: विवाहिता की फांसी पर लटकती मिली लाश, पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

हादसे (6 died in car accident) की सूचना मिलते ही हाथी नाला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वाहन से निकालने का काम शुरु किया। बताया जा रहा है कि शवों की स्थिति ऐसी हो गई है कि गैसकटर का सहारा लेना पड़ा। शवों को स्थानीय अस्पताल में रखवाया गया है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग