अंबिकापुर

Students protest: Video: छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, नारेबाजी कर मांगी वैकेंसी, उद्यानिकी सिखाने की बात कहने पर भडक़े

Students protest: एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर के छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के सामने किया प्रदर्शन, बोले- 8 साल से भर्ती नहीं निकली, वैकेंसी निकलवाइए

2 min read
Students protest to surrounded Minister

अंबिकापुर. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शनिवार को सरगुजा प्रवास पर थे। वे स्वामित्व योजना के तहत आयोजित अधिकार अभिलेख का वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में पहुंचे थे। इस दौरान एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर के पास आउट छात्रों ने उनसे उद्यानिकी विभाग में वैकेंसी निकालने की मांग की। मंत्री ने उन्हें उद्यानिकी सिखाने की सलाह दी तो छात्र भडक़ (Students protest) गए और उनका घेराव करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोका।

छात्रों (Students protest) का कहना है कि पिछले 8 वर्षों से कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में कोई भर्ती नहीं हुई है, जिससे कृषि की पढ़ाई कर चुके युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। इस वर्ष के वार्षिक कैलेंडर में भी उद्यानिकी विभाग में भर्ती का जिक्र नहीं है। वित्त मंत्री के अंबिकापुर प्रवास के दौरान छात्र वहां पहुंच गए और ज्ञापन सौंपकर जल्द वैकेंसी निकालने की मांग की।

Students protest

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि घर आओ, हम उद्यानिकी सिखाएंगे। इस बात पर छात्र और अधिक नाराज हो गए। छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए वैकेंसी (Students protest) की मांग की। इस दौरान मंत्री के सुरक्षा में लगे पुलिस बल ने छात्रों को संभाला और मंत्री को सुरक्षा घेरे में लेकर बाहर गई।

Students protest: वित्त मंत्री ने कही ये बातें

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है। आने वाले समय में सभी के लिए बेहतर अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे। कांग्रेस के 5 वर्षों की अव्यवस्था से छत्तीसगढ़ को मुक्ति (Students protest) मिल रही है।

Updated on:
18 Jan 2025 08:22 pm
Published on:
18 Jan 2025 08:17 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर