अंबिकापुर

Teak trees cutting: Video: 10 एकड़ में फैली सागौन की नर्सरी हुई ठूंठ, तस्कर काट ले गए सैकड़ों बेशकीमती पेड़, वन विभाग मौन

Teak trees cutting: 4 साल पहले लगाए गए थे सागौन के पौधे, विभागीय उदासीनता की वजह से सैकड़ों की संख्या में पेड़ों की चढ़ गई बलि, देखने वाला कोई नहीं

2 min read
Teak nursery

अंबिकापुर. सरगुजा में वनभूमि पर लगे पेड़ों की कटाई कर अतिक्रमण करने व लकड़ी का तस्करी करने का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है। वन विभाग की उदासीनता व मिलीभगत से यह खेल जिले में फल-फुल रहा है। अंबिकापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत शहर से लगे ग्राम केशवपुर में सागौन (Teak trees cutting) का प्लांटेशन ठूंठ में बदल गया है। वन विभाग द्वारा करीब 4 वर्ष पूर्व ही 10 एकड़ भूमि पर सागौन के पौधे लगाए गए थे।

वनों को संरक्षित व विकसित करने के लिए शासन द्वारा कई उपाय किए जा रहे हैं। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण शासन का उद्देश्य पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। शासन के निर्देश पर हर वर्ष वन विभाग द्वारा वन भूमि सहित स्थानों पर बड़ी संख्या में पौधरोपण तो किया जाता है, लेकिन उसे बचाने में विभाग विफल (Teak trees cutting) साबित होता है।

Teak plant cutting

4 वर्ष पूर्व अंबिकापुर वन मंडल द्वारा केशवपुर में लगभग 10 एकड़ वन भूमि पर सागौन के पौधे लगाए गए थे लेकिन वहां आज केवल ठूंठ दिखाई दे रहे हैं। लोग सागौन के सैकड़ों पेड़ की कटाई (Teak trees cutting) कर जंगल को खत्म कर दिया है।

Teak trees cutting: वन विभाग पर उठे सवाल

ग्राम केशवपुर मेन रोड के बगल में सागौन की नर्सरी (Teak trees cutting) है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीट गार्ड व रेंजर की मिलीभगत से लोगों ने पेड़ों की कटाई कर ठूंठ में बदल दिया है। छोटे सागौन के पेड़ों की कटाई का उद्देश्य वन भूमि पर अतिक्रमण कराना है।

जांच कर करेंगे कार्रवाई

डीएफओ अभिषेक जोगावत का कहना है कि मीडिया द्वारा मामले (Teak trees cutting) को संज्ञान में लाया गया है। विषय की गंभीरता से देखते हुए जांच के लिए उप वन मंडलाधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
06 Jun 2025 06:36 pm
Published on:
06 Jun 2025 06:33 pm
Also Read
View All
Sub-engineer suspended: Video: शहर की सडक़ पर घटिया पैच रिपेयरिंग करवाने वाले सब-इंजीनियर सस्पेंड, ये Video हुआ था वायरल

Dispute in BJP: Video: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने पिकनिक स्पॉट में पदाधिकारियों ने लगाए नारे, किया डांस, वीडियो वायरल

Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर

Severe cold in Mainpat: Video: मैनपाट का पारा पहुंचा 1.6 डिग्री, बिछी बर्फ सी सफेद चादर, पत्ते और फूलों पर जमीं ओस की बूंदें

Complaint in PMO: पीएमओ में हुई थी निजी स्कूलों की ये शिकायत, 10 दिन में देनी थी जांच रिपोर्ट, 1 महीने बाद भी अधूरी

अगली खबर