
Wife crying near husband dead body
अंबिकापुर। शहर के कलाकेंद्र मैदान में गुरुवार की रात बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू (Brother murder) से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने रातभर उसकी खोजबीन की, इसी बीच वह पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बड़े भाई ने शराब पिलाने की बात कही। छोटे भाई ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं है, इससे गुस्से में आकर बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया था।
शहर के कलाकेंद्र मैदान में 28 वर्षीय एक युवक अपनी पत्नी व 2 वर्ष की बेटी के साथ झोपड़ी में रहता था। पति-पत्नी मजदूरी करते थे। गुरुवार की देर शाम पति-पत्नी मजदूरी कर लौटे और कलाकेंद्र मैदान के सामने स्टेडियम वाले हिस्से में बैठे थे। इसी दौरान युवक का बड़ा भाई शिव लकड़ा (Brother murder) वहां पहुंचा और शराब पिलाने की जिद करने लगा।
युवक ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, आज मजदूरी नहीं मिली है। इसके बाद वह पत्नी को लेकर कलाकेंद्र स्थित अपनी झोपड़ी के पास लौट गया। रात करीब 9 बजे बड़ा भाई वहां चाकू लेकर आया और उसकी गर्दन (Brother murder) रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह वहां से फरार हो गया।
कलाकेंद्र मैदान में इन दिनों मीना बाजार लगा हुआ है। हत्या (Brother murder) की वारदात के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
पत्नी अपनी मासूम बेटी को गोद में लिए पति के शव के पास रो रही थी। वहीं बेटी बोल रही थी कि पापा सोए हैं, वे उठकर उसे गोद में लेंगे। फिर पुलिस ने मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया और शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
छोटे भाई की हत्या (Brother murder) करने के बाद बड़ा भाई मौके से फरार हो गया था। इधर पत्नी संतोषी लकड़ा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरु की। इसी बीच पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर मृतक की पत्नी का कहना है कि पहले भी शराब पिलाने की बात को लेकर वह उसके पति पर हमला कर चुका था।
Updated on:
06 Jun 2025 02:45 pm
Published on:
06 Jun 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
