Teacher News: ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार से नए शिक्षा सत्र की शुरू आत हो गई है। वहीं पूरे प्रदेश भर में शाला प्रवेश उत्सव भी मनाया जा रहा है।
CG Teacher News: ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार से नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हो गई है। वहीं पूरे प्रदेश भर में शाला प्रवेश उत्सव भी मनाया जा रहा है। नए शिक्षा सत्र के लेकर बच्चों में उत्साह है। वहीं दूसरी ओर एक स्कूल में लापरवाही सामने आई है। शिक्षा सत्र के पहले दिन ही एक शिक्षक शराब के नशे में धुत दिखा और स्कूल बंद कर शराब के नशे में जमीन पर लेटा रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत शिक्षक उदयपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला देव टिकरा में पदस्थ है। स्कूल में ताला बंदकर शिक्षक रजक राम शराब के नशे में धुत रहा। स्कूल में ताला बंद रहने के कारण बच्चे पहले ही दिन शिक्षा नहीं ग्रहण कर सके। शिक्षक की इस हरकत को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक, युक्तियुक्तकरण के बाद शैक्षणिक सत्र का सोमवार को पहला दिन था। प्राथमिक शाला देवटिकरा का हेडमास्टर रजक राम शराब पीकर स्कूल पहुंचा। नशा इतना ज्यादा था कि, हेडमास्टर स्कूल के बाहर बरामदे में लेट गया।
सूचना पर उदयपुर बीईओ रविकांत यादव दोपहर करीब 12.30 बजे देवटिकरा स्कूल पहुंचे। बीईओ के पहुंचने के पहले हेडमास्टर वहां से उठकर चला गया था। हालांकि स्कूल में ताला बंद ही मिला। बीईओ ने ग्रामीणों का बयान लिया है। ग्रामीणों के बयान के आधार पर बीईओ ने हेडमास्टर रजक राम को सस्पेंड करने की अनुशंसा डीईओ सरगुजा को भेजी है।