6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लाइंड मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए रची गहरी साजिश, नाले के पास फेंका था शव

Murder Case: रहस्यमयी मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या को दुर्घटना दिखाने की गहरी साजिश को बेनकाब कर दिया है। इस साजिश में सत्यनारायण के साथ उसके भाई कृपाराम, डिलेश्वर, भाभी लक्ष्मीन सिदार और एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था।

2 min read
Google source verification
हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए रची गहरी साजिश (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक)

हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए रची गहरी साजिश (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक)

CG Murder Case: कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में हुए एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या को दुर्घटना दिखाने की गहरी साजिश को बेनकाब कर दिया है। 4 जून को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से पुलिस को उसरौट निवासी 24 वर्षीय जलेश्वर सारथी की मौत की सूचना मिली थी। इस पर कोतरारोड़ पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत जांच शुरू की गई।

प्रारंभिक जांच में मृतक के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें यह जानकारी सामने आई कि मृतक को आखिरी बार 2 जून की रात गांव के ही सत्यनारायण सिदार के घर देखा गया था।

ऐसे मिला सबूत

संदेह की सुई तब घूमी जब कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि किशन सिदार उर्फ भूरू नामक युवक गांव के नाले की रेलिंग पर पानी छिड़कते हुए देखा गया था। पुलिस द्वारा भूरू से सघन पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सत्यनारायण सिदार के कहने पर मृतक जलेश्वर के खून से सने जूते और नाले की रेलिंग पर पानी डालकर सबूत मिटा रहा था। इस खुलासे के बाद जब पुलिस ने सत्यनारायण को फिर से कड़ाई से पूछताछ की। इस बीच उसने कबूल किया कि 2-3 जून की रात वह और उसका भाई कृपाराम सिदार झगड़ा हो रहे थे।

उसी समय जलेश्वर बीच बचाव करने आया था, जिसे सत्यानारायण ने अपने ही घर के आंगन में टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसे मृत समझकर घर के लोगों ने घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की साजिश रची गई।

यह भी पढ़े: पुलिस ने होटलों पर की छापेमारी, संदिग्ध हालत में पकड़े गए कपल, आगे क्या हुआ जानिए?

इस साजिश में सत्यनारायण के साथ उसके भाई कृपाराम, डिलेश्वर, भाभी लक्ष्मीन सिदार और एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था। इन सभी ने मिलकर घायल जलेश्वर को घर के पीछे से उठाकर गांव के नाले के पास ले जाकर लिटा दिया और फिर किशन सिदार उर्फ भूरू को रुपए का लालच देकर छिड़काव मशीन से खून के सबूत मिटवाए।

आरोपियों को भेजा जेल

कोतरारोड़ पुलिस ने सभी 6 आरोपियों किशन सिदार उर्फ भूरू (22), लक्ष्मीन सिदार (35), डिलेश्वर सिदार (40), सत्यनारायण सिदार (29), कृपाराम सिदार (32) और विधि से संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा है। इनके खिलाफ धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून साफ करने में प्रयुक्त कीटनाशक छिड़काव मशीन समेत घटना में पहने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायगढ़

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग