7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने होटलों पर की छापेमारी, संदिग्ध हालत में पकड़े गए कपल, आगे क्या हुआ जानिए?

CG News: विगत दिवस जिले के विभिन्न होटलों में पुलिस विभाग द्वारा छापेमाऱ कार्रवाई की गई। जिला मुख्यालय के मयूर होटल में रविवार रात 10 बजे करीब दो कपल को होटल से पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Police raid hotels (Photo source – representational)

Police raid hotels (Photo source – representational)

CG News: विगत दिवस जिले के विभिन्न होटलों में पुलिस विभाग द्वारा छापेमाऱ कार्रवाई की गई। जिला मुख्यालय के मयूर होटल में रविवार रात 10 बजे करीब दो कपल को होटल से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक दोनों एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिले। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से जिले के और भी होटलों में हड़कंप मचा हुआ है।

फिलहाल पुलिस अभी यह पूछताछ कर रही है कि आखिर पकड़े गए लोग कहां के हैं और कब से आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। इस तरह से कपल को रूम उपलब्ध कराने वाले होटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसका नतीजा कई तरह की आपराधिक घटनाएं भी सामने आने लगी है।

यह भी पढ़े: मुझसे संबंध बनाओ… आधी रात घर में घुसकर युवक ने की ये डिमांड, मना करने पर महिला के साथ करने लगा ऐसी हरकत

पुलिस ने कही ये बात

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि तरह-तरह के अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होटल, लॉज, रेस्टोरेंट में छापेमार कार्रवाई की गई। रविवार को शहर के मयूर होटल में दो कपल पकड़ाए जिससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।