अंबिकापुर

Theft in Chowpaty: शहर के चौपाटी में एक ही रात 5 फास्ट फूड दुकानों में चोरों का धावा, ले उड़े नकद समेत डेढ़ लाख का सामान

Theft in Chowpaty: शहर में चल रहा था गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम, पुलिस की टीमें इसी कार्यक्रम में थीं व्यस्त, इधर मौका पाकर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

2 min read
Ambikapur Chowpaty shops where theft

अंबिकापुर. Theft in Chowpaty: शहर में मंगलवार की देर रात तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का क्रम चल रहा था। इधर चोरों ने चौपाटी में स्थित आधा दर्जन फास्ट फूड व बिरयानी दुकानों में धावा बोलकर नगदी, गैस सिलेंडर, इन्वर्टर सहित डेढ़ लाख का सामान पार कर दिया। दुकान (Theft in Chowpaty) के जर्जर होने का चोरों ने फायदा उठाया और बिना ताला तोड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा मंदिर के दान पेटी का कांच फोडक़र 40 हजार नगद चोरी की घटना सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों के तलाश में लगी है। चोरों ने एक सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

शहर के चौपाटी (Theft in Chowpaty) में एक ही कतार में स्थित 5 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर तुलसी मिश्रा के डोसा, चाइनीज फास्ट फूड दुकान से बर्तन, इन्वर्टर के अलावा चिल्हर 4 हजार रुपये ले गए। दुकान संचालक ने बताया कि वे रोजाना की भांति रात 10.30 बजे दुकान बंद करके गांधीनगर स्थित घर चले गए थे।

Ambikapur Chowpaty

बुधवार को सुबह 9.30 बजे दुकान पहुंचे, तो दुकान में बाहर से ताला लगा था। ताला खोलकर जब वे अंदर गए तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त था। चोर पीछे से दुकान के लोहे के कमजोर हो चुके हिस्से को मोडक़र अंदर प्रवेश किए थे।

Theft in Chowpaty: इन दुकानों में हुई चोरी

नमनाकला निवासी बनारसी फास्ट फूड के संचालक अमित सिंह के यहां से चोर साउंड बॉक्स और 3 हजार रुपये नगद, नमनाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मिश्रा ढाबा के संचालक विपिन मिश्रा के दुकान से 1 बोरी चावल, 1 टीन तेल के अलावा चिल्हर रकम ले गए।

Ambikapur Chowpaty shops where theft

इनके यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे मोबाइल से कनेक्ट किया गया था। वहीं रसूलपुर निवासी राजा के रॉयल फास्ट फूड नामक दुकान (Theft in Chowpaty) से एक पेटी तेल, गल्ले में रखे 2 हजार रुपए सहित अन्य सामानों को पार कर दिया। इनके यहां पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है।

कर्मचारी सो रहा था तो नहीं घुसे चोर

चौपाटी (Theft in Chowpaty) में ही स्थित नमनाकला निवासी मुकेश कश्यप के सरगुजा बिरयानी दुकान के भीतर कर्मचारी सो रहे थे। इसका अहसास होने पर चोर वहां नहीं घुसे, लेकिन दुकान के बाहर लगे बेसिन और लोहे का बोर्ड ले गए।

इसके अलावा ऊं साईं फास्ट फूड के संचालक कारू यादव निवासी घुटरापारा के ठेले में लगे फ्लैक्सी को चोरों ने फाड़ दिया। पुलिस मौका जांच के बाद मामले में अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।

Published on:
19 Sept 2024 03:18 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर