Theft in multiplex: कैश काउंटर के कर्मचारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सीसीटीवी में रुपए चुराते चेहरा हुआ था कैद
अंबिकापुर. शहर के नमनाकला वसुंधरा मल्टीप्लेक्स के कैश काउंटर से 17 दिसंबर की रात करीब 10.30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा 30 हजार 500 रुपए चोरी कर ली गई थी। कैश काउंटर (Theft in multiplex) में बैठा कर्मचारी 10 मिनट के लिए मूवी प्ले करने गया था। इसी बीच किसी ने रुपए पार कर दिए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया है।
शहर के वसुंधरा मल्टीप्लेक्स (Theft in multiplex) का कर्मचारी पूरन राजवाड़े 17 दिसंबर की रात करीब 10.30 बजे कैश काउंटर छोडक़र मूवी प्ले करने गया था। 10 मिनट बाद वापस लौटा तो देखा कि काउंटर में रुपए नहीं थे। काउंटर से 30 हजार 500 रुपए गायब थे। रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था।
पूरन ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो एक अज्ञात व्यक्ति रुपए चोरी करते हुए कैद हुआ। इसके बाद कर्मचारी पूरन राजवाड़े ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज (Theft in multiplex) के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी चंद्र शेखर राजवाडे पिता स्व. सुखलाल राजवाड़े 19 वर्ष निवासी डेडरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास थाना सूरजपुर, वर्तमान निवास संजय कालोनी सुभाषनगर गांधीनगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के रुपए व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 317 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।