10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Commits suicide: पत्नी के चरित्र पर था शक, अलग रहने स्टांप पेपर पर कराना चाह रहा था हस्ताक्षर, मना किया तो जहर खाकर दे दी जान

Commits suicide: चरित्र शंका को लेकर पत्नी से कुछ दिन पूर्व की थी मारपीट, मायके से जब लौटी तो स्टांप पर हस्ताक्षर कराने लगा पति, विवाद बढऩे पर उसके सामने ही खा लिया कीटनाशक

less than 1 minute read
Google source verification
Commits suicide

Dead body (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंबिकापुर. रायगढ़ जिले के कापू निवासी एक युवक ने कीटनशक सेवन कर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली। वह पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इस वजह से वह पत्नी से अलग रहने के लिए उससे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराना चाह रहा था। हस्ताक्षर करने से पत्नी मना कर दिया तो उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रायगढ़ जिले के ग्राम जमदगाह कापू निवासी गुरु प्रसाद पिता मस्त राम यादव उम्र 32 वर्ष बोरवेल कंपनी में काम करता था। वह अपनी पत्नी बेलाशो के चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर उसने (Commits suicide) कुछ दिन पूर्व पत्नी के साथ मारपीट भी की थी। मारपीट किए जाने से पत्नी मायके चली गई थी।

इसके बाद वह वापस आ गई थी। 8 दिसंबर को गुरु प्रसाद स्टांप पेपर लेकर घर आया और अलग-अलग रहने के लिए पत्नी को हस्ताक्षर कराने लगा। पत्नी ने स्टांप पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर उसने पत्नी के सामने की कीटनाशक सेवन (Commits suicide) कर लिया।

Commits suicide: अस्पताल में तोड़ा दम

कीटनाशक का सेवन करते देख पत्नी ने शोर मचाया तो परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसे कापू अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Commits suicide) हो गई। युवक की मौत से उसकी पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।