अंबिकापुर

Union Agriculture Minister: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 को आएंगे अंबिकापुर, गृहमंत्री व वित्तमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा- See Video

Union Agriculture Minister: मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण, गृहमंत्री बोले- छत्तीसगढ़ को मिलेगा अतिरिक्त 3 लाख आवास

2 min read
Ministers meeting

अंबिकापुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister) 13 मई को अंबिकापुर आएंगे। वे पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को अंबिकापुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों पर मंत्रीद्वय ने संतुष्टि जताई। इसके बाद वे संभागीय स्तरीय बैठक में भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में शामिल हुए।

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा तथा वित्तमंत्री एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी का आज मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में आगमन हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया।

Home minister and Finance minister in Ambikapur

इसके बाद ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम (Union Agriculture Minister) की तैयारियों को लेकर संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को अब तक 8 लाख 26 हजार आवासों की स्वीकृति केंद्र से प्राप्त हुई है।

Program spot

13 मई को अंबिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister) की उपस्थिति में हमें 3 लाख से अधिक अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति मिलने की पूर्ण संभावना है। यह प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात होगी। बैठक का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने किया।

Union Agriculture Minister: बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पांडे, सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक उद्देश्वरी पैकरा, विधायक रायमुनि भगत, विधायक राजेश अग्रवाल विधायक प्रबोध मिंज, विधायक रामकुमार टोप्पो,

BJP leaders

विधायक भूलन सिंह मरावी, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, महापौर मंजूषा भगत, अनिल सिंह मेजर, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, देवेंद्र तिवारी, ललन प्रताप सिंह, भरत सिंह, मुरली सोनी, अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ सिंह पैकरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Updated on:
09 May 2025 07:09 pm
Published on:
09 May 2025 07:07 pm
Also Read
View All
Record break cold: अंबिकापुर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, पारा पहुंचा 3.5 डिग्री, सोमवार रही इस सीजन की सबसे सर्द रात

Ajab-Gajab: Video: रेबीज संक्रमित कुत्ते ने जिस बकरे को काटा उसकी बलि देकर पूरे गांव को खिलाया, फैली दहशत

Former CM on Dhirendra Shastri: Video: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल बोले- ये अंधविश्वास पैदा करते हैं और पैसा बटोरकर ले जाते हैं

Former CM Bhupesh Baghel: Video: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अंबिकापुर, दिखी गुटबाजी, कहा- छत्तीसगढ़ के लोगों को उजाडऩा चाहती है भाजपा

Loot in Ambikapur city: Video: मोबाइल व्यवसायी के सिर पर डंडे से किया प्रहार, स्कूटी से गिरते ही 20 लाख लूटकर हुए फरार, 2 आरोपी गिरफ्तार

अगली खबर