7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brutal accident: सडक़ किनारे मिली युवक की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video

Brutal accident: सरगुजा जिले के सूरजपुर-उदयपुर मार्ग पर सुबह लोगों ने देखी युवक की लाश, नहीं हो सकी है पहचान, करीब 200 मीटर तक घसीटे जाने के मिले हैं निशान

2 min read
Google source verification
Brutal murder: युवक को सडक़ पर घसीटकर मार डाला, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video

Police on the spot

अंबिकापुर. शुक्रवार की सुबह उदयपुर-सूरजपुर मार्ग पर एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। सडक़ पर करीब 200 मीटर तक घसीटे जाने (Brutal accident) के निशान मिले हैं। युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे तथा जगह-जगह उसका शरीर घिसा हुआ था। युवक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के बाद घसीटकर ले जाया गया था। सूचना पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर-सूरजपुर मार्ग ग्राम खम्हरिया से लगे ग्राम नुनेरा तालाब के पास मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश (Brutal accident) मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्रामीण युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। युवक का शरीर जगह-जगह से घिसा हुआ था।

ये भी पढ़ें: Murder and stolen goats: चोरी करने घर में घुसे 4-5 बदमाशों ने की युवक की हत्या, फिर ले उड़े 5 बकरे, पत्नी का ये मामला भी आया सामने

Brutal accident: हुई शिनाख्त

युवक को सूरजपुर की ओर से अज्ञात वाहन द्वारा घसीटते (Brutal accident) हुए यहां लाया गया है। पुलिस ने युवक का शव पीएम के लिए उदयपुर अस्पताल भिजवाया। युवक की शिनाख्त उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलका के सरगवां निवासी चमन सिंह पिता बुढग़ा राम 35 वर्ष के रूप में हुई है।

मृतक के भाई का कहना है कि गुरुवार की रात 8 बजे घर में खाना खाने के बाद तौलिया व शर्ट पहनकर निकला था। रात 10 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य ने ध्यान नहीं दिया और सो गए। इसके बाद सुबह उसकी लाश मिली।

टीआई का है ये कहना

इस संबंध में उदयपुर टीआई कुमारी चंद्राकर ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा युवक को टक्कर (Brutal accident) मारी गई है। टक्कर के बाद युवक वाहन के नीचे फंस गया। इसके बाद करीब 200 मीटर तक उसे घसीटते ले गया। मौके पर वाहन के टायर के निशान भी मिले हैं। दुर्घटनाकारी वाहन की तलाश जारी है। टीआई का कहना है कि युवक को उसकी पत्नी ने छोड़ दिया है। ऐसे में वह इधर-उधर घूमता रहता था।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग