
Young man dead body
सीतापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा के टोंगरीपारा में आधी रात घर मे घुसे 4-5 बदमाशों ने जलाउ लकड़ी से वार कर युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी घर मे बंधे 5 नग बकरा चोरी (Murder and stolen goats) कर साथ ले गए। बताया जा रहा है कि बकरा चोरी करने के दौरान युवक का बदमाशों से सामना हो गया था। उसने चोरी का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सिर पर लकड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व भी कुछ लोग मृतक के घर आए थे और पत्नी के अलग रहने को लेकर आपत्ति जता रहे थे। मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजु चौकी अंतर्गत ग्राम गेरसा टोंगरीपारा में बुधवार आधी रात को 45 वर्षीय रैदु पिता पंचम नागवंशी के घर बकरा चोरी की नीयत से अज्ञात चोर घुस आए थे। चोरी की घटना (Murder and stolen goats) को अंजाम देने चोर चार पहिया वाहन से आए थे और उनकी संख्या 4-5 थी। इसमे से 2 चोर रैदु के घर बकरा चोरी करने घुसे थे।
तभी उनका सामना रैदु से हो गया और उनके बीच झड़प हो गई। इस दौरान घर मे सो रहे रैदु के बुजुर्ग माता-पिता भी बीच-बचाव के लिए आ गए थे। तभी चोरों ने घर में जलावन के लिए रखे हुए लकड़ी से रैदु के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर चोट लगने से रैदु की मौके पर ही मौत (Murder and stolen goats) हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर घर से 5 नग बकरा चोरी कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि इस वारदात (Murder and stolen goats) में 2 की जगह 4-5 लोग शामिल थे। इसमें से 2 चोर घर के अंदर घुसे थे बाकी बाहर खड़े थे। घटना की सूचना के बाद सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों के सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज करते हुए हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
इस घटना (Murder and stolen goats) के दो दिन पहले भी देर रात को अज्ञात लोग रैदु के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने रैदु पर अपनी पत्नी को छोडऩे का आरोप लगा हंगामा किया था। इस दौरान रैदु टांगी पकडक़र बाहर निकला तब वे भाग खड़े हुए थे। यह बात पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान रैदु के माता-पिता ने बताई।
दरअसल रैदु की पत्नी काफी दिनों से ससुराल के बजाय ग्राम गेरसा ढोढ़ीडीपा में मायके में रहने लगी थी। इनके 2 बेटे हंै जो पिता के पास रहते थे पर घटना के दिन वो अपनी मां के पास चले गए थे। हत्या से दो दिन पहले इसी बात को लेकर आधी रात को अज्ञात लोगों ने रैदु के घर जाकर उसे पत्नी को लेकर धमकाया (Murder and stolen goats) था।
रैदु खेती के अलावा बकरी पालन के व्यवसाय से जुड़ा था। उसके घर में हमेशा 40 से 50 की संख्या में बकरे-बकरियां रहते थे। इससे उसकी अच्छी खासी आय होती थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना (Murder and stolen goats) में उन लोगों का हाथ है, जिन्हें ये बात पता थी कि रैदु के घर मे ढेर सारे बकरे-बकरियां हंै।
Published on:
09 May 2025 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
