Union Minister Shivraj Singh Chauhan: मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत शहर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल, सीएम समेत मंत्री, सांसद व विधायकों ने किया किया स्वागत
अंबिकापुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) अंबिकापुर पहुंच चुके हैं। शहर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने हाथ हिलाकर व हाथ जोडक़र जनता का अभिवादन किया। उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत अन्य उपस्थित रहे।
पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी दी गई। वहीं आवास प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में मंत्री चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) राज्य में नवनिर्मित 51 हजार पीएम आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया तथा सरगुजा संभाग अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री जनमन सडक़ों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूह की दीदियों, कैडर दीदी, लखपति दीदियों को सम्मानित किया।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) को देखने काफी संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के महिला-पुरुष के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं। भारी गहमागहमी के बीच केंद्रीय मंत्री ने आम जनता को संबोधित किया।