9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Constable crushed by tractor: अवैध रेत का खनन कर रहे रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

Constable crushed by tractor: बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड बॉर्डर से लगे ग्राम लिबरा में हुई वारदात, कन्हर नदी से रात में निकाल रहे थे रेत, वन विभाग की टीम के साथ पहुंची थी पुलिस

2 min read
Google source verification
Constable crushed by tractor: अवैध रेत का खनन कर रहे रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

Constable Shiv Bachan Singh

रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना अंतर्गत ग्राम लिबरा में रविवार की देर रात रेत का अवैध खनन कर रहे बिचौलियों को पकडऩे संयुक्त टीम पहुंची थी। यह देख खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। इसी दौरान उन्हें रोकने के दौरान रेत बिचौलिए द्वारा एक आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ा (Constable crushed by tractor) दिया गया। इससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम द्वारा अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में आईजी ने सनावल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुशफर में वन भूमि पर अतिक्रमण की सूचना मिलने पर रात 11 बजे कार्रवाई करने वन विभाग की टीम के साथ सनावल थाना के 4 आरक्षक मौके पर गए थे। यहां जब्ती, पंचनामा सहित अन्य कार्रवाई कर वापस आने के दौरान ग्राम लिबरा कन्हर नदी से रेत का अवैध उत्खनन (Constable crushed by tractor) कर रहे रेत बिचौलिए पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ले कर भागने लगे।

इस दौरान आरक्षक शिवबचन सिंह उम्र 40 वर्ष द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान एक ट्रैक्टर पर सवार रेत बिचौलिया शिव बचन सिंह को वाहन से टक्कर मारते (Constable crushed by tractor) हुए आगे बढ़ गया।

इससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर तत्काल सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडे मौके पर पहुंचे। आरक्षक को इलाज के लिए रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: Oxygen plant scam: ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में 81.85 लाख का घोटाला, पूर्व CMHO समेत 5 के खिलाफ एफआईआर

Constable crushed by tractor: थाना प्रभारी निलंबित

सरगुजा रेंज आईजी दीपक झा ने बताया कि ग्राम लिबरा में यह घटना हुई है। आरक्षक को अवैध रेत खनन में संलग्न ट्रैक्टर सवार द्वारा टक्कर मारी (Constable crushed by tractor) गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर सनावल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

रेत खनन करने वाले झारखंड के थे या छत्तीसगढ़ के, इसकी जांच जारी है। वहीं पुलिस अधीक्षक बेंकर वैभव ने भी कहा कि जांच जारी है, जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Car accident: कार-स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत में 2 दोस्तों की मौत, एक था पार्षद का भतीजा

होनहार था शिवबचन

रामचंद्रपुर विकासखंड का ग्राम धमनी एक समय में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था। यहां अत्यंत गरीबी के बीच शिवबचन (Constable crushed by tractor) ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वह पढ़ाई के साथ साथ दौडऩे में भी बहुत माहिर था, प्रदेश स्तर पर मैराथन दौड़ में उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। शिववचन की गिनती होनहार आरक्षकों में होती थी।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग