8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car accident: कार-स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत में 2 दोस्तों की मौत, एक था पार्षद का भतीजा

Car accident: आधी रात कार में सवार होकर जा रहे थे दोनों, रास्ते में सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो से हो गई भिड़ंत, गम में डूबा नगर

2 min read
Google source verification
Car accident: कार-स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत में 2 दोस्तों की मौत, एक था पार्षद का भतीजा

Car-scorpio accident

बिश्रामपुर। जिंदगी कब किस मोड़ पर अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाए, कोई नहीं जानता। बिश्रामपुर निवासी आशुतोष सिंह और उसके दोस्त चिरमिरी निवासी सुशांत सोनी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। दोनों की दोस्ती पूरे मोहल्ले में मिसाल मानी जाती थी, लेकिन शनिवार की रात 1 बजे उनकी कार स्कॉर्पियो से भिड़ गई और दोनों की मौत (Car accident) हो गई। इस हादसे ने पूरे नगर को गम में डुबो दिया। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे भी उड़ गए। मृतक मूकबधिर आशुतोष सिंह नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड नंबर 9 के पार्षद अमरेश सिंह का भतीजा था।

सूरजपुर जिला अंतर्गत एसईसीएल के बिश्रामपुर टूए कॉलोनी वार्ड नंबर 9 क्वार्टर नंबर 48 निवासी 33 वर्षीय मूकबधिर आशुतोष सिंह सेवानिवृत्त कॉलरीकर्मी मृत्युंजय प्रसाद का पुत्र था। वहीं 25 वर्षीय सुशांत सोनी चिरमिरी निवासी था। हादसे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को सुशांत सोनी (Car accident) अपनी कार क्रमांक सीजी 16 सीएम 1890 से आशुतोष सिंह से मिलने बिश्रामपुर आया था।

दोनों ने साथ में समय बिताया। फिर चिरमिरी जाने के लिए शनिवार की रात करीब 10 बजे निकले थे। इसके बाद दोनों दोस्तों ने रास्ते में सफर के दौरान ढाबा में भोजन भी किया और यात्रा पर निकल पड़े।

इसी बीच बैकुंठपुर घासी चौक के पास आल्टो कार (Car accident) को विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 डीपी 8304 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में आल्टो कार सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: Oxygen plant scam: ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में 81.85 लाख का घोटाला, पूर्व CMHO समेत 5 के खिलाफ एफआईआर

Car accident: गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

दोनों युवकों का गमगीन हाल में अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृहग्राम के मुक्तिधाम में किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस हादसे से मृतकों के परिजन सदमे में हैं। बैकुंठपुर पुलिस ने इस हादसे (Car accident)में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Dowry torture: दहेज लोभी पति, सास और ससुर को नवविवाहिता ने सिखाया सबक, मांग रहे थे 2 लाख नकद व 5 डिसमिल जमीन

हार्डवेयर दुकान का करता था संचालन

बताया जा रहा है कि मूकबधिर आशुतोष सिंह व उसके छोटे भाई निखिल सिंह द्वारा ग्राम पंचायत तिलसिवा में श्रेष्ठ हार्डवेयर नामक दुकान संचालित की जाती थी। मृतक मूकबधिर आशुतोष सिंह नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड नंबर नौ के पार्षद अमरेश सिंह का भतीजा (Car accident) था। घटना से कोयलांचल में शोक की लहर है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग