
2 girl child died in car accident
बिश्रामपुर। बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमपुर में शुक्रवार की देर शाम घर के बाहर खेल रही 2 मासूम बालिकाओं को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत (Car crushed 2 girl child) हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में बालिकाओं की मौत से उनके परिजन में मातम पसरा हुआ है। वहीं शनिवार को पीएम पश्चात दोनों बालिकाओं का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमपुर निवासी अक्षय कुमार चेरवा की 3 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी व सुखराम चेरवा की ढाई वर्षीय पुत्री माही (Car crushed 2 girl child) शुक्रवार की शाम 7 बजे दादी की उपस्थिति में घर के बाहर दरवाजे के पास खेल रहीं थीं।
इसी बीच कार क्रमांक सीजी 04 एमपी 3406 के चालक आरोपी रामजीत चेरवा पिता रामदेव ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों मासूम बच्चियों को रौंद (Car crushed 2 girl child) दिया। इससे बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के शवों (Car crushed 2 girl child) को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार चालक रामजीत चेरवा को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था, इसी वजह से हादसा (Car crushed 2 girl child) हुआ। इधर एक ही परिवार की 2 बच्चियों की मौत से परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है। शनिवार को गमगीन माहौल में बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया।
Published on:
10 May 2025 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
