Wife murder: कुल्हाड़ी के प्रहार से गंभीर रूप से घायल महिला को पुत्र व अन्य परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
अंबिकापुर. जशपुर जिले के पत्थलगांव में सो रही महिला पर पति ने टांगी (Wife murder) से हमला कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी की पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया। मामला जीरो में दर्ज कर संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करंजजोर निवासी प्यारी बाई नाग उम्र 50 वर्ष पति पटेल नाग शुक्रवार की रात को कमरे में सो रही थी। इसी बीच उसका पति घर आया और अचानक पत्नी के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी (Wife murder) हो गई थी।
परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया है।
मृतका प्यारी नाग के बेटे कमल नाग ने बताया कि उसके पिता की वर्ष 2016 में मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी मानसिक स्थिति फिर से खराब दिख रही थी। हमलोग उनका उपचार करा रहे थे। इसी बीच उन्होंने मां पर टांगी से प्रहार (Wife murder) कर दिया।