अंबिकापुर

Wife murder: पति घर लौटा तो सो रही थी पत्नी, देखते ही सिर पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार, हो गई मौत

Wife murder: कुल्हाड़ी के प्रहार से गंभीर रूप से घायल महिला को पुत्र व अन्य परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

less than 1 minute read

अंबिकापुर. जशपुर जिले के पत्थलगांव में सो रही महिला पर पति ने टांगी (Wife murder) से हमला कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी की पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया। मामला जीरो में दर्ज कर संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करंजजोर निवासी प्यारी बाई नाग उम्र 50 वर्ष पति पटेल नाग शुक्रवार की रात को कमरे में सो रही थी। इसी बीच उसका पति घर आया और अचानक पत्नी के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी (Wife murder) हो गई थी।

परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया है।

Wife murder: मानसिक स्थिति थी खराब

मृतका प्यारी नाग के बेटे कमल नाग ने बताया कि उसके पिता की वर्ष 2016 में मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी मानसिक स्थिति फिर से खराब दिख रही थी। हमलोग उनका उपचार करा रहे थे। इसी बीच उन्होंने मां पर टांगी से प्रहार (Wife murder) कर दिया।

Published on:
10 May 2025 08:58 pm
Also Read
View All
Helmet Bank: अंबिकापुर में महिलाओं ने शुरु किया हेलमेट बैंक, बचेगी वाहन चालकों की जान, पुलिस ऑफिसरों ने की सराहना

Bulldozer action: कोर्ट बिल्डिंग निर्माण के लिए 6 कब्जाधारियों के मकान और दुकानों पर चला बुलडोजर, 60 साल से थे काबिज

Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

अगली खबर