7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wife murder: शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया मना तो कर दी हत्या, फिर कंबल से ढककर रातभर शव के साथ बैठा

Wife murder: पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की कर रहा था जिद, किसी कारणवश पत्नी ने कर दिया मना तो उतर आया हैवानियत पर, ससुर ने भी की थी पिटाई, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

2 min read
Google source verification
गला दबाकर युवती की हत्या! भगोड़ा आरोपी 6 माह बाद हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गला दबाकर युवती की हत्या! भगोड़ा आरोपी 6 माह बाद हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कुसमी. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पंचायत के पहाड़ी कोरवा बस्ती में बुधवार की रात एक युवक ने शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पत्नी की हत्या (Wife murder) कर दी। इसके बाद रातभर वह पत्नी के शव के साथ बैठा रहा। सुबह पड़ोसियों ने मामले की सूचना कोटवार को दी। कोटवार की सूचना पर कुसमी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चैनपुर पंचायत के ग्राम सरंगा जोभी पाठ के लालखवा कोरवा पारा निवासी बबुआ पहाड़ी कोरवा पिता सुखदेव उम्र 25 वर्ष का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व गांव के ही मधु कोरवा की बेटी ढेली बाई (Wife murder) से हुआ है। उनके 2 बच्चे हैं। बुधवार को बबुआ के माता पिता सहित अन्य रिश्तेदार मेहमानी में बाहर गए थे।

इधर बबुआ पत्नी व बच्चों के साथ घर में था। वह गांव में हडिय़ा शराब का सेवन कर रात में घर पहुंचा और पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई। लेकिन पत्नी किसी कारणवश उसे मना कर रही थी। इससे बबुआ आक्रोशित हो गया और पत्नी की पिटाई (Wife murder) शुरू कर दी।

जब इसकी जानकारी बबुआ के ससुर मधु कोरवा को हुई तो वह अपने छोटे भाई साधो के साथ मौके पर पहुंचा। लेकिन बबुआ उनसे ही उलझ गया तो उन्होंने बबुआ की पिटाई (Wife murder) कर दी। फिर दोबारा झगड़ा-विवाद नहीं करने की हिदायत देकर रात को वहां से अपने घर चले गए।

ये भी पढ़ें:Brutal accident: सडक़ किनारे मिली युवक की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video

ससुर के जाते ही पत्नी को मार डाला

ससुर के घर से जाने के कुछ देर बाद बबुआ अपनी पत्नी से और ज्यादा नाराज हो गया। उसने कहा कि तुमने मेरी पिटाई करवाई है। इसके बाद उसने पत्नी की फिर से पिटाई करते हुए जबरन शारीरिक संबंध (Wife murder) बनाने का प्रयास किया और पूरी तरह हैवानियत में उतर आया। इस दौरान उसने जमकर मारपीट की और पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया। इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:Murder and stolen goats: चोरी करने घर में घुसे 4-5 बदमाशों ने की युवक की हत्या, फिर ले उड़े 5 बकरे, पत्नी का ये मामला भी आया सामने

Wife murder: शव के समीप ही रात भर बैठा रहा

वारदात (Wife murder) को अंजाम देने के बाद आरोपी बबुआ पत्नी के शव को कंबल से ढक कर वहीं पास में ही रात भर बैठा रहा। घटना की जानकारी जब गुरुवार की सुबह पड़ोस के लोगों को हुई तो उन्होंने गांव के कोटवार को सूचना दी। कोटवार की सूचना पर कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी बबुआ कोरवा को गिरफ्तार कर लिया।