अमेठी

रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग, स्मृति ईरानी बोलीं- राहुल गांधी के जीजा से अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरुरत

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़ाने की मांग की गई है। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी ने राबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2024

UP Lok Sabha Election 2024: अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है। बुधवार सुबह समाचार न्यूज एजेंसी 'ANI' ने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, "अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है।" इसे लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हमलावर हो गईं हैं।

राबर्ट वाड्रा से लोगों को सावधान रहने की जरूरत: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है। जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है। अगर उनके जीजा जी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है।"

कांग्रेस कार्यालयों में लगे पोस्टर

अमेठी और गौरीगंज के कांग्रेस कार्यालय समेत अन्य जगहों पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़वाने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि ‘अमेठी की जनता करें पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार’, निवेदक अमेठी की जनता।

Also Read
View All

अगली खबर