अमरोहा

कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली छात्रा, फुफेरा भाई लेकर फरार हुआ, साथ में ममेरी बहन भी लापता

Amroha News: अमरोहा में कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली 21 वर्षीय छात्रा अपनी 19 वर्षीय ममेरी बहन के साथ लापता हो गई। परिजनों ने फुफेरे भाई पर प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।

2 min read
Jan 08, 2026
कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली छात्रा | Image Source - Pinterest

College Student Missing Amroha: यूपी के अमरोहा जिले में कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली एक 21 वर्षीय छात्रा और उसकी 19 वर्षीय ममेरी बहन के अचानक लापता हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों बहनें सुबह घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं, जिससे परिजनों की चिंता गहराती चली गई।

ये भी पढ़ें

संभल मदरसा ध्वस्तीकरण पर उबाल: सपा सांसद का सरकार पर हमला, बोले- बुलडोजर से नहीं चलता संविधान!

दोपहर तक नहीं लौटीं, मोबाइल भी मिले बंद

पांच जनवरी की सुबह करीब दस बजे छात्रा ने जरूरी काम से कॉलेज जाने की बात कही और अपनी ममेरी बहन को साथ लेकर घर से निकली। दोपहर तक जब दोनों वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले।

कॉलेज में भी नहीं पहुंची छात्रा, परिजनों के उड़े होश

चिंता बढ़ने पर परिजनों ने छात्रा के कॉलेज और उसकी सहपाठियों से संपर्क किया। पूछताछ में पता चला कि छात्रा उस दिन कॉलेज पहुंची ही नहीं थी। यह जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल दोनों की तलाश शुरू कर दी।

देहात थाना क्षेत्र के गांव से जुड़ा मामला

यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। लापता 21 वर्षीय युवती स्थानीय डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा है। वहीं उसकी 19 वर्षीय ममेरी बहन संभल जिले के एक गांव की निवासी है, जो छुट्टियों के चलते अपनी बुआ के घर आई हुई थी।

फुफेरे भाई पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप

काफी तलाश के बावजूद जब दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़ित किसान पिता ने सिरसागढ़ पंडकी निवासी नितिन पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि नितिन, जो छात्रा का फुफेरा भाई है, दोनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

परिजनों के अनुसार नितिन और 21 वर्षीय छात्रा के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी ममेरी बहन को भी थी। बताया जा रहा है कि ममेरी बहन इस रिश्ते की राजदार थी और दोनों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ था।

दोनों बहनों के अलग-अलग प्रेम संबंधों की चर्चा

स्थानीय स्तर पर यह चर्चा भी है कि ममेरी बहन का भी किसी अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बहनें अपने-अपने प्रेमियों के साथ घर से फरार हुई हैं, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी।

आरोपी के खिलाफ FIR, तलाश में जुटी पुलिस

सीओ अवध भदौरिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी नितिन के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही दोनों युवतियों को बरामद करने का दावा किया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर