अमरोहा

चकबंदी में लापरवाही पर अमरोहा डीएम की सख्ती, अधिकारियों का वेतन रोका, जानें पूरा मामला

Amroha DM: यूपी के अमरोहा में चकबंदी कार्यों में लापरवाही की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने मौके पर जांच की। कई खामियां मिलने पर चकबंदी अधिकारी और सहायक अधिकारी का वेतन रोका गया।

2 min read
May 11, 2025
चकबंदी में लापरवाही पर अमरोहा डीएम की सख्ती..

Amroha DM News: अमरोहा जिले में चकबंदी विभाग की लापरवाही पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने शनिवार को आदमपुर पहुंचकर चकबंदी कार्यों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने चकबंदी अधिकारी और सहायक चकबंदी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि जब तक सभी चकबंदी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।

रिकॉर्ड और मानचित्रों की जांच में मिलीं अनियमितताएं

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है, जहां लगातार अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही थीं। डीएम निधि गुप्ता ने आदमपुर पहुंचकर मानचित्र, अभिलेख और रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि खातेदारों को भौतिक कब्जा मिला या नहीं, और रिकॉर्ड के अनुसार कितनी भूमि का सही वितरण हुआ है। जांच में कई खामियां पाई गईं। मानचित्र दुरुस्त नहीं पाए गए और अभिलेखों में गड़बड़ियां सामने आईं।

सप्ताह भर में सुधार कर रिपोर्ट देने का निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी खातेदारों को रिकॉर्ड के अनुसार भौतिक कब्जा दिलाया जाए और सभी खामियों को दूर कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने संबंधित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को भी सुधार के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि यदि चकबंदी में लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना समाधान दिवस पर शिकायतों की समीक्षा

शनिवार को थाना समाधान दिवस के मौके पर डीएम निधि गुप्ता और एसपी अमित कुमार आनंद ने आमजन की शिकायतें सुनीं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गंभीरता से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

भूमि विवादों के मौके पर निस्तारण के आदेश

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी विवादों का मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित किया जाए। ग्राम समाज, पैमाइश, चकरोड और अवैध कब्जे के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

थाने की स्थिति देख डीएम ने जताई नाराजगी

थाना आदमपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने परिसर में गंदगी और सड़कों पर जलभराव को लेकर नाराजगी जताई और जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Also Read
View All

अगली खबर