Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा SP कुंवर अनुपम सिंह ने एक बार फिर कार्रवाई की है। इस बार लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सहित दो सिपाही को सस्पेंड किया गया है।
Amroha News Today: अमरोहा SP कुंवर अनुपम सिंह पिछले एक महीने में करीब एक दर्जन से ज्यादा लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर चुके है। लेकिन पुलिसकर्मी है कि मानने को तैयार नहीं है। एक फिर एसपी ने टीपीनगर चौकी इंचार्ज सहित दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। SP द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
अमरोहा जिले के SP कुंवर अनुपम सिंह लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि ड्यूटी के दौरान सिर्फ ड्यूटी करें। लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक फिर SP ने रविवार को अमरोहा नगर थाने की टीपीनगर चौकी प्रभारी दरोगा कर्मजीत सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।