Amroha News: यूपी के अमरोहा में सड़क हादसे में मंडी धनौरा ब्लॉक के सहायक कृषि अधिकारी सुधीर की दर्दनाक मौत हो गई। गजरौला से लौटते समय उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार..
Assistant Agriculture Officer dies in a road accident in amroha: अमरोहा जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में मंडी धनौरा ब्लॉक में तैनात सहायक कृषि अधिकारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिजनौर जनपद के गांव सबदलपुर खुर्द निवासी सुधीर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सहायक कृषि अधिकारी सुधीर शनिवार को किसी कार्यवश बाइक से गजरौला गए थे। लौटते समय जैसे ही वह ग्राम कुम्हारपुरा के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुधीर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल सुधीर को मंडी धनौरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही सुधीर के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिवार में मातम का माहौल है। वहीं, सहकर्मियों ने सुधीर को मेहनती और मिलनसार अधिकारी बताया। विभाग में भी उनकी असमय मौत से शोक की लहर है।
बछरायूं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है।