Amroha Crime: यूपी के अमरोहा में एक हिंदू नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में बजरंग दल और पीड़िता के परिजनों ने थाने का घेराव कर हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाईवे पर जमकर प्रदर्शन किया।
Amroha Crime News: अमरोहा के गजरौला में एक हिंदू नाबालिग लड़की का लगभग 18 दिन पहले दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा किए गए अपहरण के बाद से लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके बाद आज मंगलवार को बजरंग दल और पीड़िता के परिजनों ने थाने का घेराव कर हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाईवे पर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कई घंटे तक हाईवे जाम रहा। जिससे हरिद्वार की ओर से आने वाले दर्जनों वाहन फंस गए। रोडवेज बसों के यात्रियों को पैदल चलकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। बजरंग दल के पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। CO ने लोगों को जल्द ही लड़की की बरामदगी का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया।
बता दें कि दूसरे समुदाय के युवक पर छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप है। इसमें उसके दो साथी भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की की तलाश में जुटी है।