Amroha News Today: अमरोहा के बड़ा बाजार में भाजपा नेता राकेश वर्मा और उनके परिवार ने मामूली विवाद के बाद पड़ोसी दुकानदार से सरेआम मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें चप्पल और वाइपर से हमला करते देखा जा सकता है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
BJP leader beat shopkeeper with slippers in Amroha: अमरोहा के बड़ा बाजार में एक भाजपा नेता और उनके परिवार द्वारा दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना 1 जून की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता राकेश वर्मा, उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने पड़ोसी दुकानदार कपिल वर्मा, उनके बेटे और नौकर के साथ मारपीट की। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि भाजपा नेता का परिवार दुकानदार पर चप्पल और वाइपर से हमला कर रहा है। बीच बाजार में हुई इस घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
नगर कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित पक्ष ने न्याय की मांग की है।
वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग भाजपा नेता के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।