Amroha News: अमरोहा के शहबाजपुर गांव में गन्ने के खेत से एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और वह केवल अंडरवियर में पाया गया। पुलिस गोली मारकर हत्या की आशंका जता रही है।
Body of man was found in sugarcane field in Amroha: अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शहबाजपुर में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव गांव के एक गन्ने के खेत में मिला, जो मध्य गंगा नहर के किनारे स्थित है।
सोमवार सुबह जब खेत मालिक जितेंद्र सिंह अपने खेत पर पहुंचे तो उन्होंने वहां युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान नवनीत सिरोही ने तत्काल पुलिस को दी।
मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। वह सिर्फ अंडरवियर में पाया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अखिलेश भदौरिया और सीओ शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है कि शव की शिनाख्त हो सके। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है।