Amroha Weather: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार को कड़ाके की ठंड के बीच दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। इस दौरान शीतलहर चलने से लोग बेहाल हो गए।
Amroha Weather: उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। इस बीच अमरोहा में मंगलवार को हाड़ कंपाती गलन भरी पछुआ और कोहरे की चादर से लोगों का हाल बेहाल हो गया। घने कोहरे की चादर की वजह से सुबह के समय वाहनों की आवाजाही में परेशानी हुई। मौसम विभाग ने 30 जिलों में ठंड के बढ़ने और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है।
अरब सागर से आ रही नमी की वजह से यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। पश्चिमी यूपी में मंगलवार को बूंदाबांदी के संकेत हैं।