14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Accident: कोहरे ने मचाई तबाही, हाईवे पर भीषण चेन एक्सीडेंट, दस वाहन आपस में भिड़े, मच गया कोहराम

UP Accident: घने कोहरे के कारण अमरोहा जिले के गजरौला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से शुरू हुई टक्कर में एक बस, टाटा मैजिक और सात कारें आपस में भिड़ गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए और घंटों तक हाईवे पर जाम लगा रहा।

2 min read
Google source verification
moradabad division fog up accident highway 10 vehicles collision one dead

UP Accident: कोहरे ने मचाई तबाही | AI Generated Image

UP Accident News: यूपी के मुरादाबाद मंडल में सुबह घने कोहरे ने यातायात को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। अमरोहा जिले के गजरौला हाईवे पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण एक के बाद एक दस वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से शुरू हुआ हादसों का सिलसिला

हादसा शहवाजपुर डोर के पास उस समय हुआ, जब ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। चालक को सामने कुछ दिखाई नहीं दिया, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। ट्रॉली पर बैठी ईंटों के साथ बैठे कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन स्थिति जल्द ही गंभीर हो गई।

बस की टक्कर के बाद बढ़ा कहर

ट्रैक्टर-ट्रॉली के ठीक पीछे आ रही एक प्राइवेट बस का चालक भी समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और बस सीधे ट्रॉली में जा घुसी। इसके बाद पीछे से आ रहे एक टाटा मैजिक और करीब सात कारें भी एक-दूसरे से टकरा गईं। चेन एक्सीडेंट के कारण हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हाईवे पार कर रहे युवक की गई जान

इसी दौरान हाईवे पार कर रहा एक युवक भी हादसे की चपेट में आ गया। किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही गंभीर हालत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

हादसे से घंटों ठप रहा यातायात

हादसे के बाद दिल्ली जाने वाले लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घने कोहरे के कारण अन्य चालक भी बेहद धीमी गति से वाहन चला रहे थे, जिससे जाम और बढ़ता चला गया। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नगर से क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली, बस, टाटा मैजिक और कारों को हटवाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका।