
चलती बस के सामने कूद गया शराबी | Photo Video Grab
Drunk man stops roadways bus Amroha: उत्तर प्रदेश के गजरौला में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती रोडवेज बस के सामने आकर खुद को खड़ा कर लिया। तेज रफ्तार वाहनों के बीच युवक की इस हरकत ने राहगीरों और यात्रियों की सांसें रोक दीं। अचानक हुई इस घटना से हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हो गया।
बरेली डिपो की रोडवेज बस मुरादाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही युवक बस के सामने कूदा, चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस रोक दी। चालक लगातार हॉर्न बजाकर युवक को हटने के लिए चेतावनी देता रहा, लेकिन नशे में डूबा युवक टस से मस नहीं हुआ और सड़क के बीच अड़ा रहा।
हालात तब और गंभीर हो गए जब युवक बस की खिड़की पकड़कर चालक के पास लटक गया। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में डर का माहौल बन गया। किसी बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए चालक का गुस्सा भी बढ़ता चला गया।
आखिरकार चालक बस से नीचे उतरा और युवक को हटाने की कोशिश की। इसी दौरान गुस्से में आकर चालक ने युवक को एक के बाद एक सात थप्पड़ जड़ दिए। यह पूरा घटनाक्रम महज 39 सेकंड में हुआ, जिसके बाद युवक सड़क से हट गया और बस आगे बढ़ सकी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना हाईवे स्थित एक होटल के पास हुई। बताया गया कि मुरादाबाद निवासी युवक काफी देर से सड़क पर लेटकर और उठकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था। उसकी हरकतों के कारण कुछ बाइक सवार फिसलकर गिरते-गिरते बचे थे।
घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे मामले का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है, तो पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
Published on:
13 Dec 2025 07:14 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
