Amroha News: यूपी के अमरोहा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए बृजघाट पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से लेकर शाम तक दिल्ली की ओर जाने वाली एक लेन पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।
Amroha News In Hindi: अमरोहा के बृजघाट में कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर तिगरी गंगा मेले में डुबकी लगाने के लिए हर मार्ग से श्रद्धालुओं की भीड़ है। इसके चलते हाईवे और तिगरी-गजरौला मार्ग पर लंबा जाम लग गया। तिगरी मार्ग पर जाम में फंसे लोग परेशान होकर खेतों और गांवों के मार्ग से होकर निकले।
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को मुख्य स्नान किया गया। जिसके कारण हाईवे पर शाम लंबा जाम लग गया। वाहनों की लाइन ख्यालीपुर ढाल तक पहुंच गई। उधर, तिगरी में मुख्य स्नान पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए दिन भर ही नहीं बल्कि देर रात तक श्रद्धालुओं के वाहन तिगरी की तरफ दौड़ते रहे। श्रद्धालु इस कदर उमड़े कि गजरौला से लेकर तिगरी तक जाम लग गया।