Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच हर-हर महादेव के जयकारों से घाट गूंजे उठे।
Amroha News: अमरोहा में पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए हाईवे स्थित बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। तड़के से शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला सुबह 10 बजे तक जारी रहा। इस बीच हर-हर महादेव के जयकारों से घाट गूंजे उठे।
बता दें की पूर्णिमा पर बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। गंगा स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर गंगे के उद्घोष से गंगातट गूंज उठे। विधि-विधान संग पूजन कर परिवार और समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना भी की गई। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर सुख-शांति की प्रार्थना की।