Amroha News: यूपी के अमरोहा में खेत की सिंचाई के दौरान करंट लगने से पूर्व प्रधान मदन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा खेत में लगे हाई वोल्टेज बिजली के खंभे से पानी में करंट उतरने के कारण हुआ।
अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र के कुमराला गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। सुबह करीब 7 बजे खेत में सिंचाई कर रहे गांव के पूर्व प्रधान मदन सिंह (65) की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपने खेत में गन्ने की फसल की सिंचाई कर रहे थे।
11 हजार वोल्टेज की लाइन से फैला करंट
जानकारी के अनुसार, खेत में लगे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन लाइन के लोहे के खंभे से पानी में करंट उतर गया। सिंचाई के चलते खेत में भरे पानी में करंट फैल गया, जिससे मदन सिंह की जान चली गई।
ग्रामीणों ने मचाया शोर, परिजन पहुंचे मौके पर
मदन सिंह के भतीजे नीटू सिंह ने बताया कि आस-पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो शोर मचाया। आवाज सुनते ही परिजन खेत में पहुंचे और मदन सिंह को तुरंत नगर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए।
चिकित्सक ने किया मृत घोषित
निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मदन सिंह को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
बिजली विभाग पर गंभीर आरोप
परिजनों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और बिजली विभाग की भूमिका की भी जांच की जाएगी।