अमरोहा

Mohammed Shami: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी, अमरोहा में मिठाई खिलाकर जताई खुशी

Mohammed Shami News: 11 जनवरी को टीम इंडिया में वापसी के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए मौका मिला है। जिससे अमरोहा जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

less than 1 minute read
Jan 19, 2025
Mohammed Shami: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी..

Mohammed Shami Amroha News In Hindi: वन डे वर्ल्ड 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए देश और अमरोहा का नाम रोशन किया था। उसके बाद से अमरोहा भी लगातार चर्चा में रहा। हालांकि, वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद से वह कोई मैच नहीं खेल सके। वह लगातार चोट से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब 19 नवंबर 2023 के बाद 11 जनवरी 2025 को उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। उनका चयन इंग्लैड टीम के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरिज के लिए हुआ है।

लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

जैसे ही शमी की टीम इंडिया की वापसी की खबर लोगों की लगी तो खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए हो गया है। इसके घोषणा शनिवार को हुई। पंद्रह सदस्य टीम में मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है।

एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है। इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है।

Also Read
View All
धर्मेंद्र की याद में भावुक हुआ जाट समाज: अभिनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, शहर के गणमान्यों ने साझा की यादें

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में शीरे से भरा टैंकर पलटा, बिजली के खंभे टूटे; कई गांव अंधेरे में डूबे

जमीन में हिस्सा मांगना बेटी को पड़ा भारी; भाई ने धारदार हथियार से की बहन की हत्या, मां नहाकर लौटीं तो लाश देखकर चीख पड़ीं

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! OTS योजना में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर छूट, आज से शुरू हुआ अभियान

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति: पत्नी ने वापस चलने से किया इनकार; युवक ने उठाया ऐसा कदम, परिवार में मचा कोहराम

अगली खबर