Amroha News: अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 इंस्पेक्टर और 8 दरोगा के तबादले किए हैं।
Major reshuffle in Amroha police department: अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने बीती रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) और 8 उप निरीक्षकों (दरोगा) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों से थानेदारी वापस ले ली गई है, जबकि कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान को गजरौला कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं वर्तमान प्रभारी इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह को हटाकर IGRS प्रभारी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर वरुण कुमार को प्रभारी 112 से हटाकर हसनपुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह को हसनपुर से हटाकर डॉयल 112 का नया प्रभारी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह को रजबपुर से हटाकर आदमपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
दरोगा सुक्रमपाल राणा को आदमपुर से स्थानांतरित कर रहरा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
महिला दरोगा अलका चौधरी को रहरा थाने से हटाकर फीडबैक/फॉलोअप सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। महिला दरोगा कोमल तोमर को कोट चौकी से स्थानांतरित कर रजबपुर थाने की प्रभारी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर शौकेंद्र सिंह को अपराध शाखा से हटाकर सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी को सोशल मीडिया सेल से हटाकर एसपी का पीआरओ नियुक्त किया गया है।
दरोगा कुमरेश त्यागी को हसनपुर से हटाकर सम्मन सेल का प्रभारी बनाया गया।
दरोगा सोमेंद्र सिंह को सम्मन सेल से हटाकर अपराध शाखा में भेजा गया।
दरोगा सतेंद्र कुमार को मनौटा चौकी से हटाकर कोट चौकी का प्रभारी बनाया गया।
दरोगा ईशम सिंह को गजरौला से हटाकर मनौटा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया।
दरोगा निशांत राठी को स्वाट टीम से हटाकर हसनपुर थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है।