अमरोहा

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी का मामला, गूगल ने आईपी एड्रेस की जानकारी देने से किया मना, जांच में बाधा

Cricketer Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई, जब उनके ईमेल पर दो धमकी भरे संदेश भेजे गए। इस मामले की जांच साइबर थाना अमरोहा द्वारा की जा रही है।

less than 1 minute read
May 11, 2025
मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी का मामला..

Cricketer Mohammed Shami threat case: अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के क्रिकेटर मोहम्मद शमी को हाल ही में ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले की जांच में एक बड़ी मुश्किल सामने आई है, जब गूगल ने धमकी भरे ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस की जानकारी देने से मना कर दिया।

धमकी भरे ईमेल ने बढ़ाई चिंता

रविवार और सोमवार को शमी की ईमेल आईडी पर दो धमकी भरे ईमेल आए थे, जिसके बाद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने इस मामले की शिकायत साइबर थाना अमरोहा में दर्ज कराई।

साइबर थाना पुलिस की जांच जारी

साइबर थाना पुलिस अब आरोपी तक पहुंचने के लिए बेंगलुरु पुलिस से मिलने वाले इनपुट पर निर्भर है। साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बालियान के अनुसार, इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि धमकी देने के पीछे के मकसद का खुलासा किया जाएगा।

आईपीएल के बीच मामला और पेचीदा हुआ

वर्तमान में आईपीएल में व्यस्त मोहम्मद शमी के खिलाफ यह धमकी भरा ईमेल मामला अब पेचीदा होता जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर