अमरोहा

Accidents on Sawan Shivratri: सावन की शिवरात्रि पर हादसों में दर्जन भर से ज्यादा शिवभक्त घायल

Accidents on Sawan Shivratri: सावन की शिवरात्रि पर संभल और गजरौला में कांवड़ियों के साथ सड़क हादसे हो गए। डाक कांवड़ियों का वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिसमें पांच शिवभक्त घायल हुए।

2 min read
Jul 23, 2025
Accidents on Sawan Shivratri: सावन की शिवरात्रि पर हादसों में दर्जन भर से ज्यादा शिवभक्त घायल

Accidents on Sawan Shivratri 2025 News: सावन माह की शिवरात्रि पर जब देशभर में भोले के भक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लाकर जलाभिषेक की तैयारियों में जुटे थे, तब कई स्थानों पर हादसों ने आस्था की इस यात्रा को झकझोर कर रख दिया। संभल और अमरोहा जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल 13 शिवभक्त घायल हो गए। इनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

ड्रोन की दहशत में डूबे गांव! रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और संभल में ग्रामीण कर रहे पहरेदारी, ID देखकर ही दे रहे एंट्री

डिवाइडर पर पलटा डीजे, पांच घायल

जनपद संभल के बनियाठेर गांव से दर्जनभर कांवड़िये डाक कांवड़ लेकर ब्रजघाट गए थे। बुधवार को शिवरात्रि के दिन ये सभी जल लेकर वापस लौट रहे थे। तभी जोया थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी के पास हाईवे पर डीजे लगा छोटा हाथी वाहन चालक को झपकी आने के कारण डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया।

हादसे में वाहन में बैठे कांवड़िए घायल हो गए। घायलों में शामिल हैं: दीपक निवासी बिसौली, बदायूं - विक्की, रणजीत निवासी बनियाखेड़ा, संभल - सुरजीत और अजय निवासी मानकपुर, थाना बनियाखेड़ा।

मौके पर पहुंची पुलिस चौकी जोया के इंचार्ज अनुज एहलावत ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन को क्रेन की मदद से हटवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी शिवभक्तों ने अपनी यात्रा पुनः शुरू की।

गजरौला में दो अलग-अलग हादसे, आठ शिवभक्त घायल

जनपद अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में भी कांवड़ियों के साथ दो हादसे हो गए। पहला हादसा मंडी धनौरा मार्ग पर अहरौला तेजवन गांव के सामने हुआ, जहां कांवड़ियों की बाइक फिसल गई। इस हादसे में घायल हुए: जितेंद्र निवासी आदमपुर, विक्रम निवासी तिगरी, आवेश निवासी तिगरी।

वहीं दूसरा हादसा कुमराला पुलिस चौकी के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में चल रही डाक कांवड़ियों की कई बाइकें आपस में टकरा गईं। इसमें घायल हुए: विजेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, लाखन सिंह, रूप सिंह, आकाश - सभी निवासी आदमपुर।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी शिवभक्तों ने आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किया।

कांवड़ यात्रा में सावधानी जरूरी

सावन के इस पवित्र महीने में जहां श्रद्धालु भोलेनाथ की आराधना में लगे हैं, वहीं यात्राओं में सड़क सुरक्षा, वाहनों की स्थिति और चालकों की सतर्कता बेहद जरूरी हो गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन कांवड़ियों और आयोजकों को भी जिम्मेदारी से पेश आना होगा, ताकि आस्था की यह यात्रा दुर्घटनाओं की यात्रा न बन जाए।

Also Read
View All

अगली खबर