Amroha News: अमरोहा में कल दूसरे चरण में मतदान है। मतदान कराने के लिए मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहीं है।
Amroha Lok Sabha Elections 2024: अमरोहा में 13 लाख 63 हजार 488 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए जिले में 910 मतदान केंद्र और 1486 बूथ बनाए गए है। साथ ही जिले को 11 जोन और 110 सेक्टर में बांटा गया है। कल सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो जाएगा।
26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। इसके बाद प्रत्याशी और समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन की अपील करने लगे हैं। शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियों को मंडी समिति परिसर से रवाना की जा रही हैं।
अमरोहा लोकसभा सीट के लिए कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिले में लगभग एक माह से चल रहे चुनावी संग्राम पर बुधवार शाम छह बजे से विराम लग गया। अब परीक्षा की घड़ी शुरू हो गई है। शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपना-अपना मोर्चा संभालने के लिए मंडी समिति परिसर से रवाना हो रही हैं।
मंडी समिति परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। चुनाव के बाद ईवीएम को यहां विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। डीएम एवं एसपी ने मंडी समिति पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।